नेशनल जेवेलिन थ्रो डे प्रतियोगिता : रतलाम के खिलाड़ियों ने जीते मेडल
⚫ खिलाड़ियों की उपलब्धि पर एसोसिएशन में हर्ष
हरमुद्दा
रतलाम, 8 अगस्त। राजधानी भोपाल के टी टी नगर स्टेडियम प्रथम नेशनल जेवेलिन थ्रो डे प्रतियोगिता आयोजित हुई। एथलेटिक्स फेसरेशन ऑफ इंडिया द्वारा टोक्यो ओलम्पिक में नीरज चोपड़ा द्वारा जिते गए स्वर्ण पदक का जश्न मनाने व युवाओं को जेवेलिन थ्रो में शामिल करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।
एसोसिएशन के अमानत खान ने बताया कि प्रतियोगिता में रतलाम जिला एथलेटिक एसोसिएशन की महिमा मसीह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। इसी वर्ग में करतिज्ञा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के 115 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
विजेता खिलाड़ियों को किया पुरुस्कृत
विजेता खिलाड़ियों को मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक रवि कुमार गुप्ता ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान, संयुक्त संचालक बी, एस यादव, मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमानत खान की उपस्थिति में विजेताओं को पुरुस्कृत किया।
खिलाड़ियों की उपलब्धि पर हर्ष
रतलाम के खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सतीश पुरोहित,राकेश शर्मा, श्रवण यादव, डॉ एस एस मौर्य, इकरार खान, पूरब परवार, नितेश राठौर ने हर्ष व्यक्त किया।