गुजरात के जामनगर में होटल अलेंटो में लगी भीषण आग, रिलायंस सहित अन्य दमकल मौके पर
⚫ होटल से 8-10 लोगों को निकाल कर भेजा अस्पताल
⚫ आग लगने के कारणों का पता नहीं
हरमुद्दा
गुरुवार, 11 अगस्त। गुजरात के जामनगर में गुरुवार को एक होटल अलेंटो में भीषण आग लग गई। कई लोगों के होटल के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। होटल में आग से इलाके में हड़कंप मच गया। कई लोगों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
आग लगने की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचक कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं। ये आग बहुत भयंकर तरीके से लगी है। पूरा होटल आग की चपेट में आ गया है, ऐसा बताया जा रहा है। आग इतनी भयंकर लगी है कि बाहर खड़ी गाड़ियाँ भी इसकी चपेट में आती दिख रही हैं। सामने आए वीडियो में आग की भयावहता को देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि होटल में कई लोग फंसे हैं।
विभिन्न जगह की दमकल मौके पर
होटल के अंदर काफी लोग के फंसे होने की संभावना है करीब 8-10 लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है। रिलायंस, जीएसएफसी, जामनगर फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है।