त्योहार पर हादसा : यमुना नदी में पलटी सवारियों से भरी नाव, तीन की मौत, 20 से अधिक लोगों के डूबने की आशंका, पहुंचे गोताखोर, कई लोग तैरकर निकले बाहर

⚫ बहने जा रही थी राखी मनाने

⚫ पतवार टूटने से हुआ हादसा

हरमुद्दा
बांदा, 11 अगस्त। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। गुरुवार को बहने नाव में सवार होकर रक्षाबंधन बनाने जा रही थी तभी पानी का बहाव तेज होने के चलते पतवार टूट गई और अनियंत्रित नाव यमुना नदी में पलट गई। बताया जा रहा है कि नाव में 35 से 40 लोग सवार थे। 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि 20 से अधिक लोग डूब गए हैं। कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कि लोग तैरकर भी बाहर निकल आए। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य में जुट गई।

पुलिस का बचाओ अभियान

थाना मरका क्षेत्र में यमुना नदी में फतेहपुर से मरका की ओर आ रही सवारियों से भरी एक नाव पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक बांदा सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं। बड़े पैमाने पर गोताखोरों, नाव आदि की मदद से बचाव कार्य जारी है। लोगों को सुरक्षित बचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नाव में 20 सवारी की क्षमता थी जबकि 35 से 40 सवारी बैठा दी गई थी मैं ही एक मोटरसाइकिल भी रखी थी।

मौके पर पुलिस और ग्रामीण जन

इनकी हुई मौत की पुष्टि

नाव पलटने से फुलवा (45), निवासी सावला डेरा जरोरी जिला फतेहपुर, राजरानी (40) निवासी काऊहन, जिला फतेहपुर और किशन (1) पिता दिनेश यादव, मार्का है।

मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा में यमुना नदी में हुए नाव हादसे को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी, डीआईजी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *