कलेक्टर डाॅ. रावत ने किया पदभार ग्रहण, कानून और व्यवस्था की ली जानकारी
हरमुद्दा
शाजापुर 04 जून। 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डाॅ. वीरेन्द्र सिंह रावत मंगलवार को शाजापुर में 39 वे कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व डाॅ. वीरेन्द्र सिंह रावत सागर संभाग में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थ थे। डाॅ. रावत दतिया जिले में कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं। डाॅ. रावत को जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने प्रभार सौपा। पदभार ग्रहण करने के साथ ही कलेक्टर डाॅ. रावत ने प्याज के पंजीयन, समर्थन मूल्य पर खरीदी तथा कानून और व्यवस्था की जानकारी ली।
किया पुष्पगुच्छ से स्वागत
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सिंघल, अपर कलेक्टर नवीत धुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी उमराव सिंह मरावी, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा जूही गुप्ता, जिला कोषालय अधिकारी आरबी धाकड़, जिला योजना अधिकारी संतोष पटेल, तहसीलदार सत्येन्द्र बैरवा, जिला आपूर्ति अधिकारी एसके जैन सहित अन्य अधिकारियों ने नवागत कलेक्टर डाॅ. रावत का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।