धर्म संस्कृति : श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय एवं श्री राजेन्द्रसूरि गुरु मंदिर में धार्मिक उत्सव, हुई संगीतमय पूजा विधि
⚫ जयन्तसेन धाम में हुआ सातवां ध्वजारोहण महोत्सव
हरमुद्दा
रतलाम 12 अगस्त। श्री जयन्तसेन धाम चेतन्य काश्यप जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी के तत्वावधान में जयन्तसेन धाम पर काश्यप परिवार द्वारा निर्मित श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय एवं श्री राजेन्द्रसूरि गुरू मंदिर का सातवां ध्वजारोहण महोत्सव आयोजित किया गया।
महोत्सव में प्रवीण बरबेटा मित्र मंडल ने श्रवण काश्यप एवं अमि काश्यप से संगीतमय पूजा विधि सम्पन्न करवाई। विधायक चेतन्य काश्यप, श्रीमती नीता काश्यप एवं मातुश्री तेजकुंवरबाई काश्यप उपस्थित रहे।
शिखर पर हुआ ध्वजारोहण
श्री मुनिसुवृत स्वामी जिनालय एवं श्री राजेन्द्रसूरि गुरू मंदिर की सप्तम वर्षगांठ पर हुए इस समारोह में साध्वी श्री प्रीति दर्शनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा ने निश्रा प्रदान की। प्रातः मुनिसुव्रत स्वामी पुजन किया गया। इसके बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण हुआ।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर ट्रस्टी सुशील छाजेड़, राजकमल दुग्गड़, राजेन्द्र सुराना, हर्ष लुणावत, नरेन्द्र घोचा, नरेन्द्र छाजेड़, राजेन्द्र खाबिया, त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र लुणावत, नवयुवक परिषद् अध्यक्ष धर्मेन्द्र रांका, डॉ. मनोरमा चौधरी, शैलेन्द्र मानावत, भावना मानावत, अनुज छाजेड़, निर्मल लुनिया, अर्पित आंचलिया, रितेश वोरा, सिद्धार्थ जैन, प्रद्युम्न मजावदिया आदि मौजूद रहे।