प्रताप नगर ब्रिज हादसा : पिता पुत्री की दिल दहलाने वाली मौत के बाद जागे जिम्मेदार, रोकथाम के लिए हुआ विचार-विमर्श, बनाई गई एक कमेटी

⚫ परिवार को भुगतना पड़ा अव्यवस्थित यातायात का खामियाजा

⚫ विधायक, महापौर की कलेक्टर के साथ हुई बैठक

हरमुद्दा
रतलाम, 13 अगस्त। शहर के प्रतापनगर बीच पर शुक्रवार की शाम को दिल दहलाने वाले हादसे में पिता पुत्री की मौत हो गई। शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था का खामियाजा परिवार को भुगतना पड़ा। के बाद जिम्मेदार जागे और कलेक्टर से विचार-विमर्श कर सुधारने के निर्देश दिए।

विधायक श्री काश्यप कलेक्टर से चर्चा करते हुए

दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर द्वारा कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें प्रताप नगर ब्रिज पर भविष्य में दुर्घटना नहीं हो इस पर प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए गंभीर विचार विमर्श किया गया।

बना दी गई एक कमेटी, जो देगी सुझाव

बैठक में विचार विमर्श पश्चात तय किया गया कि एक कमेटी गठित की जाएगी जो प्रताप नगर ब्रिज पर दुर्घटनाओं की रोकथाम प्रभावी रूप से किए जाने पर अपने सुझाव देगी। कमेटी में अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन यंत्री, ब्रिज निर्माण निगम आयुक्त तथा जिला परिवहन अधिकारी सम्मिलित रहेंगे।बैठक में प्रताप नगर ब्रिज पर अंडर ब्रिज निर्माण पर भी विचार विमर्श किया गया। जिसके लिए कमेटी अपना सुझाव प्रस्तुत करेगी।

भविष्य में अब कोई दुर्घटना ना हो

बैठक में विधायक श्री काश्यप ने प्रताप नगर ब्रिज पर हुई दुर्घटना पर सख्त आक्रोश एवं चिंता जताते हुए कहां कि किसी भी स्थिति में उक्त ब्रिज पर भविष्य में कोई दुर्घटना नहीं हो यह सुनिश्चित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *