देश के वीर शहीदों के सम्मान में मैराथन दौड़ रविवार को सुबह 6:30 बजे
⚫ समापन स्थल पर किया जाएगा विजेताओं को पुरस्कृत
हरमुद्दा
रतलाम, 13 अगस्त। भारत के स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत उत्सव के अंतर्गत वीर बलिदानी लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेंद्र सिंह चौहान की स्मृति में शानदार मैराथन दौड़ का आयोजन रविवार को सुबह 6:30 बाजना बस स्टैंड से किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए हार्दिक कुरवारा ने बताया कि मैराथन दौड़ बाजना बस स्टैंड चौराहे से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग लक्कड़पीठा, चांदनी चौक चौमुखीपुल, नोलाईपूरा, गणेश देवरी, रानीजी का मंदिर, शहीद चौक, आबकारी चौराहा, हाट रोड़, राजेंद्र नगर होते हुए पुनः बाजना बस स्टैंड पर पहुंचेगी जहां पर मैराथन का समापन होगा।
किया जाएगा पुरस्कृत
मैराथन में भाग लेने वाले प्रतियोगियों में से बालक एवं बालिकाओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में पुरस्कृत भी आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा।