स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या : भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हाथों में थामें हुए थे तख्तियां, ‘मजहब के नाम पर हुआ था देश का बंटवारा, विभाजन की विभिषिका ने करोड़ों को उजाड़ा’

⚫ विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस पर भाजपा ने निकाला मौन जुलूस

⚫ दोनों गुरुद्वारे में की अरदास

हरमुद्दा
रतलाम 14 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस मनाते हुए रविवार शाम को मौन जुलूस निकाला। मौन जुलूस में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां थामें हुए थे। इन पर विभाजन विभिषिका के संदेश लिखे हुए थे। ‘‘लाखों ने गंवाई जान, करोड़ हुए बर्बाद। विभाजन की विभिषिका को रखना याद।’’, ‘‘मजहब के नाम पर हुआ था देश का बंटवारा, विभाजन की विभिषिका ने करोड़ों को उजाड़ा।।’’ और ‘‘बंटवारे का दर्द भुलाने नहीं देना। 14 अगस्त फिर से दोहराने नहीं देना।।’’ जैसे संदेशों ने आमजन को विभाजन की विभिषिका का एहसास करवाया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि मौन जुलूस दो बत्ती घोड़ा चौराहा से आरंभ होकर न्यू रोड स्थित गुरूद्वारा पहुंचकर समाप्त हुआ। इसमें जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर सहित पार्टी के जिला व मण्डल पदाधिकारी, प्रकोष्ठ पदाधिकारी, पार्षदगण व कार्यकर्तागण शामिल हुए।

पहले पहुंचे सिख गुरुद्वारा, फिर श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर

सिख गुरुद्वारे में अरदास करते हुए
श्री सिंधी सनातन मंदिर में प्रार्थना करते हुए

मौन जुलूस पहले सिख गुरुद्वारा पहुंचा और बाद में श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण ने गुरूद्वारा पर मत्था टेककर राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की कामना की।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष लालबहादुर पाटीदार, सहप्रभारी जिलामंत्री रतनलाल लाकड़, सहप्रभारी आशीष सोनी व तन्मय त्रिवेदी, पार्षद धर्मेंद्र व्यास, जनपद उपाध्यक्ष साधना जायसवाल, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, महिला मोर्चा प्रदेश सदस्य अनिता कटारिया, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, बलवंत भाटी, जिला मंत्री राजेन्द्र पाटीदार, जिला भण्डार प्रमुख दशरथ पाटीदार, मण्डल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, संजय शर्मा, कृष्णकुमार सोनी, राजेन्द्र लाला जाट, आनंदीलाल राठौर, मण्डल प्रभारी विनोद यादव,  सोश्यल मीडिया संयोजक करण वशिष्ठ, शांतिलाल पाटीदार, मण्डल मंत्री कमलेश मुकाती, देवेन्द्र वाधवा, विनोद करमचंदानी सहित पार्टी एवं मण्डल पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *