सामाजिक सरोकार : समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले समाजजनों को दिया स्वर्गीय रामचंद्र- मीना देवी पोरवाल स्मृति “पोरवाल श्री सम्मान”

⚫ इसरथूनी गणेश मंदिर पर हुआ सम्मान समारोह

हरमुद्दा
रतलाम, 29अगस्त। पोरवाल परिवार द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले समाजजनों को स्वर्गीय रामचंद्र- मीना देवी पोरवाल स्मृति “पोरवाल श्री सम्मान” दिया जाता है। इसरथूनी गणेश मंदिर पर आयोजित समारोह के दौरान समाज की विभिन्न हस्तियों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।

इनको किया सम्मानित

विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सम्मानित जन के साथ अतिथि

कार्यक्रम में निलेश धनोतिया( रेलवे क्षेत्र )धर्मेंद्र मंडवारिया( शिक्षा क्षेत्र )राजेंद्र चौधरी (समाज सेवा), पावनी मजावदिया (आर्टिस्ट) ,संजय मजावदिया, मंजू सेठिया, नूतन गुप्ता मजावदिया ( सेवा क्षेत्र ) को सम्मान पत्र देकर ” पोरवाल श्री सम्मान” से सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजक राकेश पोरवाल ने भगवान गणपति की पूजा अर्चना की।

वे सभी हैं बधाई के पात्र

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक श्री पोरवाल ने कहा कि समाजजन विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत से उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं अच्छा व्यक्ति वह होता है। जो मेहनत करकेअपने बलबूते पर कुछ कर गुजरता है तथा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करता है। समाजजनों ने इसी तरह मेहनत करके विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल की, इसके लिए वे बधाई के प्राप्त पात्र हैं।

यह थे निर्णायक

निर्णायक डॉ. गोपाल मजावदिया, अखिलेश गुप्ता, सुनील पोरवाल भगत, अनीता गुप्ता थी।

यह थे मौजूद

आयोजन में मौजूद समाज जन

कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्ष लता सेठिया, पोरवाल युवा मंच अध्यक्ष प्रवीण फरक्या, सोशल ग्रुप संयोजक ओपी पोरवाल, अध्यक्ष प्रतीक मजावदिया , सचिव अविनाश पोरवाल फरनाखेड़ी , मेहंदीपुर बालाजी जनकल्याण न्यास के संजय दलाल, उषा पोरवाल, कविता मेहता , श्याम पोरवाल,पुष्पा पोरवाल, तरुण पोरवाल, विकास पोरवाल, सुधीर गुप्ता ,निलेश पोरवाल, योगेंद्र दलाल, राकेश गुप्ता, आरपी घटिया, सुनील सेठिया, पंकज पोरवाल, राकेश पोरवाल बालाजी सहित समाज जन मौजूद थे। संचालन पूर्णिमा फरक्या ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *