वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे भाजपा ने किया शिक्षकों का सम्मान : बहुआयामी जिम्मेदारियां निभाते है शिक्षक : डॉ. पांडेय -

भाजपा ने किया शिक्षकों का सम्मान : बहुआयामी जिम्मेदारियां निभाते है शिक्षक : डॉ. पांडेय

1 min read

⚫ डॉ. पांडेय ने 1 लाख 50 हजार रूपए की दी स्वीकृति

हरमुद्दा
पिपलौदा, 6 सितंबर। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में भारतीय जनता पार्टी मण्डल द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों को लगातार विभिन्न क्षेत्र में बहुआयामी जिम्मेदारियां मिलती है, लेकिन शिक्षक ही उनका सामना करके जिम्मेदारियों को निभाते हैं। विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करते हुए शिक्षक बच्चों से लेकर सरकारी योजनाओं तक में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं, लेकिन आज की शिक्षा तकनीकी शिक्षा से जुड़ चुकी है और अब शिक्षकों पर तकनीकी रूप से समर्थ होने की भी जिम्मेदारी है।

संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर पांडेय

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मॉडल, उत्कृष्ट तथा सीएम राइज विद्यालयों का निर्माण कर बच्चों को आधुनिकतम शिक्षा संस्कारों के साथ दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रधानमंत्री उत्कृष्ट शिक्षा विद्यालय प्रारंभ करने जा रहे हैं, इससे बच्चों को अपनी शिक्षा गुणवत्तापूर्ण तथा उनकी योग्यता के अनुरूप प्राप्त हो सकेगी और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकेगी।

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका : गुडरखेड़ा

कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए मंडल भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा ने कहां कि शिक्षकों की भूमिका राजनीतिक क्षेत्र में, सामाजिक क्षेत्र में तथा राष्ट्र निर्माण की विभिन्न योजनाओं में रहती है। हम शिक्षकों का सम्मान करते हुए शत-शत नमन करते हैं। साथ ही बताया कि पिपलौदा नगर शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढ़ रहा है विधायक डॉ. पांडेय के अथक प्रयासों से नगर में सीएमराइज विद्यालय, शा.महाविद्यालय व आईटीआई प्रारम्भ हुआ है। जिससे नगर व क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा ने कहा कि शिक्षा के शिखर तक ले जाने वाला, गलतियों को क्षमा करने वाला व बच्चो की कमजोरीयो को दूर करने का निरन्तर प्रयास करने वाला एक शिक्षक ही होता है।

250 से अधिक शिक्षक हुए सम्मानित

शिक्षक को सम्मानित करते हुए डॉ. पांडेय

भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पिपलोदा नगर में निवासरत सेवानिवृत्त, स्थानीय स्तर पर कार्यरत तथा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लगभग 250 से अधिक शिक्षकों का अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। शिक्षकों ने भी मार्गदर्शक भूमिका निभाने वाले विधायक को साफा पहनाकर सम्मानित किया। विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने सीएम राइज स्कूल में पेयजल के लिए वाटर कूलर लगाने के लिए 1 लाख 50 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी की तस्वीर पर मालाअर्पण व दीपप्रज्वल किया।

यह रहे मंचासीन

कार्यक्रम में मुख्य नपा अधिकारी अनवर गोरी, सीएम राइजिंग स्कूल प्राचार्य संजय शर्मा, भाजपा मण्डल महामंत्री दिनेश पाटिदार, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रफुल जैन, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अनपूर्णा देराश्री, पिछड़ा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष हेमंत पाटिदार, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार, अजा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष संजय सोलंकी, नप पार्षद प्रवीण सिंह राठौर, देवश्री मनीष जायसवाल, नारायण धनगर, नरेंद्र नागर आदि मंचासीन थे।

इन्होंने किया स्वागत

कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक

अतिथियों का स्वागत मण्डल उपाध्यक्ष भवर धनगर, कारूलाल डांगी, इंद्रजीत सिंह नांदलेटा, भेरू सिंह अयाना, भेरूलाल सरपंच, अनोप सिंह, महेश बोहरा, नाथूलाल बोस, महेश कोठारी, मनमोहन सिंह राणा, अशोक नागर, योगेंद्र देराश्री, राहुल चन्द्रवंशी, राकेश जाट, दशरथ पूरी, अश्विन गौड़, अनिरुद्ध गुर्जर, बालाराम मीणा, हंशराज मोगिया, मुकेश गेहलोत, मोहित वोरा, समरथ जाट, पवन गुर्जर, आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रफुल्ल जैन ने किया तथा आभार भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश जायसवाल ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *