सेहत सरोकार : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की सेहत के बारे में जानी हकीकत

⚫ सिविल सर्जन को किया वीडियो कॉल, सभी से किया संवाद

⚫ सिविल सर्जन डॉक्टर चंदेलकर से भी ली जानकारी

⚫ समाजसेवी श्री काकानी ने प्रदेशभर में शव वाहन उपलब्ध कराने की बात कही स्वास्थ्य मंत्री से

हरमुद्दा
रतलाम, 5 सितंबर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने सोमवार को जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉलिंग पर चर्चा की। उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि किस बीमारी के कारण चिकित्सालय में आए थे और अब उनकी सेहत कैसी है। मरीजों के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर से सरोकार रखने वाले अभियान के संबंध में जानकारी ली। समाजसेवी गोविंद काकानी ने प्रदेश के जिला चिकित्सालय में शव वाहन उपलब्ध कराने के मुद्दे पर चर्चा की।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने सिविल सर्जन डॉ. चंदेलकर से अस्‍पताल में उपलब्ध दवाईयों की संख्‍या, कायाकल्‍प अभियान, अस्‍पताल में कराए जा रहे डायलिसिस की रिपोर्ट, नि:शुल्‍क जॉचों की संख्‍या आदि के बारे में विस्‍तार से चर्चा की।

स्वास्थ्य मंत्री से शव वाहन उपलब्ध कराने की बात रखी श्री काकानी ने

वीडियो कॉल के दौरान समाजसेवी श्री काकानी ने मंत्री डॉ. चौधरी ने से चर्चा कर पूरे प्रदेश में अस्‍पतालों के लिए शव वाहन उपलब्‍ध कराए जाने की बात रखी। उन्‍होने कहा कि नगर निगम वाहन की सीमा नगर निगम क्षेत्र में होती है जबकि ब्‍लॉक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटना आदि के कारण आकस्मिक मृत्‍यु होने पर शव को अस्‍पताल लाने में दिक्‍कत का सामना करना पडता है। श्री काकानी ने सिकल सेल अनीमिया एवं थेलेसीमिया के बच्‍चो के लिए आवश्‍यक विशेष दवाओ एवं भर्ती व्‍यवस्‍था के संबंध में भी चर्चा की ।

स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेकर किया संतोष व्यक्त

स्वास्थ्य विभाग के जनसंपर्क अधिकारी आशीष चौरसिया ने बताया कि डॉक्टर चंदेलकर के साथ जिला चिकित्‍सालय के आईसीयू एवं मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों से मंत्रीजी ने चर्चा की और चर्चा के दौरान व्‍यवस्‍थाओं के प्रति संतोष व्‍यक्‍त किया गया।

मरीज के परिजनों से भी हुई चर्चा

वीडियो कॉल पर मरीज से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री समीर के सिविल सर्जन डॉ. चंदेलकर व अन्य

आईसीयू में भर्ती मरीज शकुंतला पति श्रीराम बोरखेडा (ब्‍लॉक जावरा) को ब्रेन स्‍ट्रोक के कारण लाया गया था सिटी स्‍केन एवं अन्‍य सभी आवश्‍यक जॉच एवं स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया गया। मरीज की स्थिति वर्तमान में स्थिर है । श्रीमती शकुतला के परिजनों से मंत्रीजी द्वारा चर्चा की गई।

डायबिटीज के कारण हुआ था बेहोश

12 वर्षीय मनीषा पिता भूरालाल को डायबिटीज होने के कारण बेहोशी की अवस्‍था में लाया गया था, समस्‍त जॉचे करवा ली गई है तथा मरीज द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होना बताया गया।
मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीज रवि पंवार ने बताया के पेट में दर्द के कारण अस्‍पताल में भर्ती हुए हैं तथा चार बॉटल चढ चुकी है। सिटी स्‍केन एवं सोनोग्राफी करवा चुके है। पहले की अपेक्षा स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती आयुष्‍मान कार्ड धारक मरीज उमेश सिंगाड निवासी ग्राम मांगरोल ने बताया कि पेट में एक तरफ दर्द की समस्‍या के कारण भर्ती है तथा बॉटल लग रही हैं।

हर एक पहलू के बारे में ली मरीजों से जानकारी

मंत्री डॉ. चौधरी द्वारा मरीजों से चर्चा के दौरान अस्‍पताल में ईलाज, गोली, दवाईयों, अस्‍पताल में बेड बदलने की स्थिति, साफ सफाई की व्‍यवस्‍था, नाश्‍ता एवं भोजन मिलने की स्थिति, डॉक्‍टरों के समय पर उपस्थित होकर राउंड लेने, नि:शुल्‍क सेवाएं प्राप्‍त होने आदि प्रत्‍येक पहलू के बारे में प्रश्‍न किए। सभी मरीजों द्वारा व्‍यवस्‍थाओं के प्रति संतोष व्‍यक्‍त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *