सामाजिक सरोकार : मालव रत्न ज्योतिषाचार्य उपाध्याय श्री कस्तुरंचदजी म.सा. की पुण्य स्मृति में हुआ 16 वां विशाल रक्तदान शिविर
⚫ श्री जैन दिवाकर नवयुवक मंडल के बैनर तले आयोजन
⚫ शिविर में हुआ करीब 94 यूनिट रक्तदान
हरमुद्दा
रतलाम, 11 सितंबर। श्री जैन दिवाकर नवयुवक मंडल द्वारा मालव रत्न ज्योतिषाचार्य उपाध्याय श्री कस्तुरचंदजी म.सा. की पुण्य स्मृति के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री जैन दिवाकर नवयुवक मंडल के बैनर तले हुए रक्तदान शिविर में शिविर में करीब 94 यूनिट रक्तदान किया गया।
मंडल के निलेश बाफना ने हरमुद्दा को बताया कि श्री जैन दिवाकर नवयुवक मंडल के बैनर तले जगत वल्लभ जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा. के दिव्य आशीष एवं श्रमण संघीय आचार्य सम्राट डॉ. श्रीशिवमुनिजी म.सा की कृपा से मालव सिंहनी गुरूणी मैया पूज्या श्री कमलावती जी म.सा. की सुशिष्या, तप चक्रेश्वरी आयम्बिल एवं तप आराधिका, ओजस्वी, प्रवचनकारा पूज्या महासती श्री अरुणप्रभाजी म.सा, शतावधानी पूज्या श्री गुरूकीर्तिजी म.सा., बाल साध्वी, मधुर गायिका पूज्या श्री गुरूनिधीजी म.सा., नवदिक्षिता पूज्या श्री अरूणकिर्तीजी म.सा. आदि ठाणा- 4 के पावन निश्रा में मानव सेवा समिति के सहयोग से 16 वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन नीमचौक स्थानक, रतलाम में किया गया।
बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर किया रक्तदान
आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में समाजजनों द्वारा हिस्सा लेकर रक्तदान किया । शिविर में करीब 94 यूनिट रक्तदान किया गया ।
शिविर के लाभार्थी परिवार स्व. बसंतीलालजी एवं श्रीमती कमलाबाई पटवा की स्मृति में पटवा परिवार, स्व. प्रकाशचंदजी एवं स्व. किरण बाफना की स्मृति में श्री कांतिलाल खेमराजजी बाफना (मिर्ची वाला) परिवार, स्व. आदित्य कटारिया की स्मृति में मणिलाल, अमृतलाल, मुकेश कटारिया (कलमोड़ा वाला) परिवार, स्व. रमणीलालजी डांगी एवं स्वं. श्रीमती मायादेवी डांगी की स्मृति में मोतीलाल डांगी परिवार आदि थे।
यह थे मौजूद
विशाल रक्तदान शिविर में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीमचौक के अध्यक्ष सुरेश कटारिया, महामंत्री जयंतीलाल डांगी, कोषाध्यक्ष अमृत कटारिया, संरक्षक महेंद्र बोथरा, उपाध्यक्ष विनोद बाफना, पूर्व अध्यक्ष ललित जी पटवा, डॉ. बी.एल. मेहता, निलेश बाफना, नवयुवक मंडल अध्यक्ष रितेश मूणत, कोषाध्यक्ष नवीन गांधी अभय गांधी पंकज पटवा पीयूष श्री श्री माल पंकज जी जैन विनोद कटारिया आदि उपस्थित थे। शिविर का संचालन संजय मेहता ने किया। आभार मनीष भटेवरा ने माना।