वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे श्रेष्ठ परिणाम देने वाले प्राचार्य तथा शिक्षक सम्मानित -

श्रेष्ठ परिणाम देने वाले प्राचार्य तथा शिक्षक सम्मानित

हरमुद्दा
रतलाम, 8 जून। जिले में वर्ष 2019 में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले प्राचार्यों तथा शिक्षकों को शनिवार को सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चैहान ने 25 प्राचार्य तथा 30 शिक्षकों को कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणामों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित प्राचार्य तथा शिक्षकों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। Screenshot_2019-06-08-21-02-21-608_com.google.android.gm
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी अमर वरधानी, डीपीसी आरके त्रिपाठी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग आरएस परिहार भी उपस्थित थे। संचालन गजेन्द्रसिंह राठौर ने किया।

चुनावी ड्यूटी के बाद भी उत्कृष्ट कार्य IMG_20190608_210113
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि चुनाव कार्यों में तत्परता एवं मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाने के बावजूद शिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा कर जिले को शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम दिया गया है। इस वर्ष रतलाम जिला बोर्ड परीक्षा परिणामों में छठे स्थान पर रहा है। अब सूक्ष्मकारी योजना तैयार करके जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए हम सभी जुट जाएं। उन्होंने सभी शिक्षकों को अच्छे परिणामों के लिए बधाई दी।
नए सत्र में समय सीमा में करें कार्य
सीईओ जिला पंचायत श्री मिश्रा ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा का अधिकार गणवेश वितरण छात्रवृत्ति वितरण इत्यादि सभी ऑनलाइन कार्यों में प्राचार्य एवं शिक्षक समय सीमा का ध्यान रखें। स्कूलों में वार्षिक कार्यों का कैलेंडर तैयार किया जाए। उनकी समय सीमा निर्धारित करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
समुचित क्रियान्वयन पर प्रशिक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी श्री वरधानी ने शैक्षिक अभ्युत्थान योजना के तहत आयोजित प्राचार्य शिक्षक सम्मान समारोह की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिनभर चली कार्यशाला में स्कूलों में ब्रिज कोर्स के सुनियोजित ढंग से संचालन तथा शिक्षा विभाग में लागू शैक्षणिक योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन पर प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *