जयंती पर हुआ अनावरण : शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्मार्ट लेक्चर थिएटर का हुआ अनावरण
⚫ मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने मनाई डॉ. बी. डी. चौरसिया की जयंती
⚫ टीचर्स दिवस के रूप में मनाई जाएगी डॉक्टर चौरसिया की जयंती
हरमुद्दा
रतलाम, 1अक्टूबर। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन द्वारा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम में स्वर्गीय डॉ. बी. डी. चौरसिया की जयंती मनाई गई। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्मार्ट लेक्चर थिएटर का नाम उनके नाम पर रखा गया, जिसका अनावरण डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया।
चिकित्सा शिक्षक संघ सचिव डॉ. आशीष दामा ने हरमुद्दा को बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र गुप्ता, विशेष अतिथि डॉ. चौरसिया के सहपाठी व सहकर्मी डॉ. पाल, डॉ. बी पी पंवार मौजूद थे। स्वर्गीय चौरसिया का संक्षिप्त जीवन वर्णन डॉ. राजेंद्र सिंगरोले ने दिया।
डॉ. चौरसिया की पुस्तक देश विदेश में प्रसिद्ध
डॉ. चौरसिया, शरीर विज्ञान के प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष रहे है, उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक “text book of anatomy” देश विदेश के चिकित्सा विद्यार्थी के बीच खासी लोकप्रिय है।
टीचर्स दिवस के रूप में मनाएंगे जयंती
प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर प्रतिवर्ष इस दिन को मेडिकल टीचर्स दिवस के रूप में मनाये जाने के लिए सहमति बनी। कार्यक्रम में विशेष सहयोग डॉ दर्शना जैन सहित अन्य का रहा। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षक के अलावा चिकित्सा विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. ध्रुवेंद्र पांडे ने किया। आभार चिकित्सा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह बघेल और सचिव डॉ. आशीष दामा ने माना।