धर्म संस्कृति : संघ की गणवेश पहन कर किया संस्था सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ
⚫ हनुमान चालीसा पाठ अभियान के तहत श्री रामोला मंदिर में 57 वें पाठ का हुआ आयोजन
⚫ मंदिरों में इलेक्ट्रिक घंटी बंद करने और नियमित आरती में शामिल होने का भक्तजनों से आह्वान
हरमुद्दा
रतलाम, 4 अक्टूबर। श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल परिवार द्वारा चलाये जा रहे हनुमान चालीसा अभियान के अंतर्गत 4 अक्टूबर को हनुमान रुंडी स्थित श्री रामोला मंदिर में 57 वें पाठ का आयोजन किया गया। खास बात यह रही कि आयोजन में शामिल सभी लोग संघ की गणवेश पहनकर आए थे। हनुमान चालीसा पाठ के दौरान संस्था द्वारा भक्तजनों से इलेक्ट्रिक घंटी बंद कर आरती में नियमित उपस्थित होने का आह्वान भी किया जा रहा है।
स्वयंसेवक पंकज भाटी ने बताया कि संघ के अधिकारी द्वारा बस्ती संचलन की दिनांक, समय, स्थान की जानकारी दी। विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन के महत्व को भी बताया। गणवेश पहन कर एकत्रित होने का उद्देश्य सभी सदस्यों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाले जाने वाले आगामी बस्तिशः संचलन में सम्मिलित होना है। साथ ही अन्य संस्थाओं से भी संचलन में जाने के लिए संस्था द्वारा आग्रह किया गया।
अलग-अलग हनुमान मंदिरों में किया जा रहा है हनुमान चालीसा का पाठ
संस्था द्वारा प्रति मंगलवार मंदिर बदल कर अलग-अलग क्षेत्रों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। जिसमे बड़ी संख्या में सदस्य एकत्रित होते है। मंदिर में इलेक्ट्रिक घण्टी को पूर्णतः बन्द करने और क्षेत्रीय रहवासियों से नियमित आरती में जाने का आग्रह किया। प्रति मंगलवार सदस्यों की संख्या एवं ऊर्जा में वृद्धि हो रही है। जो अवश्य ही संस्था को अपने लक्ष्य प्राप्ति में सहायक सिद्ध होगी।