उत्सव का उल्लास : नगर में हर्षोल्लास से मनाया ईद मिलादुन्नबी पर्व, निकाला जुलूस
⚫ मस्जिद पर हुई आकर्षक विद्युत सज्जा
हरमुद्दा
पिपलोदा, 9अक्टूबर। नगर में रविवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही शानो शौकत व हर्षोल्लास से निकाला गया। 12 दिनों से मस्जिदों में तकरीर का आयोजन हो रहा था। नबी के जन्मोत्सव को लेकर तुर्कवाड़ी मस्जिद को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया। समाजजनों ने अपने अपने घरों पर भी लाइट व झण्डे लगा रखे थे। सुबह से ही मुस्लिम समाज में जुलूस को लेकर उत्साह देखते ही बनता था।
सुबह 9:00 बजे तुर्कवाड़ी जामा मस्जिद से डीजे व बैंड बाजों के साथ चल समारोह निकाला गया। जुलूस के आगे आगे शहर काजी शौकत अली को घोड़े पर बैठाया गया। पीछे-पीछे सभी समाज जन नातिया कलाम सुनते हुए पीछे पीछे चल रहे थे। तुर्कवाड़ी से प्रारंभ हुआ जुलूस झंडा चौक होता हुआ सादलपुरा से पुराने बस स्टैंड ,विकासखंड, नई आबादी होता हुआ सैलाना रोड स्थित कादरिया मस्जिद पहुंचा वहां पर फातिहा सलाम पढ़ा गया। पुनः नई आबादी होते हुए जवाहर चौक से तुर्कवाड़ी पहुंचकर जुलूस का समापन हुआ।
मुल्क की तरक्की व अमन शांति के लिए विशेष दुआ मांगी
समापन अवसर पर मौलाना गुलाम हैदर ने मुल्क की तरक्की व अमन शांति के लिए विशेष दुआ मांगी। जामा मस्जिद के इमाम गुलाम हैदर,कादरिया मस्जिद के इमाम ख़ुर्शीद रज़ा, मौलाना सिराज अहमद ने जुलूस में नातिया कलाम पेश किए। जुलूस में डीजे की धुन पर बच्चों व युवाओं में अलग ही जोश था। सरकार की आमद मरहबा के नारों व समाज के झंडों के साथ जुलूस चल रहा था। जहाँ जहाँ से जुलूस निकला समाजजनो ने अपने अपने घरों से फूलों से स्वागत किया। सादलपुरा में हुसैनी कमेटी ने दोनों मस्जिदों के इमामो का साफा बांधकर सम्मान किया। फल फ्रूट व मिठाइयां बाटी गई 12 नंबर वार्ड में श्याम बिहारी पटेल मित्र मंडल, नई आबादी में जगह-जगह फल व मिठाइयां बांटी गई।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर समाज के सिराजुद्दीन, मकसुउद्दीन, रियासत अली, बाबू शाह, शेरमोहम्मद, गुलाम फ़रीद, एजाजुद्दीन, अज़हर अली, शाहिद शाह, यूसुफ कादरी और समाज जन मौजूद रहे।