प्रशासन की कार्रवाई : अवैध ढाबा तथा पोल्ट्री फॉर्म चलाया पंजा

⚫ दुर्लभ प्रजाति का दो मुंहा सांप जब्त

हरमुद्दा
रतलाम, 10 अक्टूबर। जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई। पिपलोदा तहसील के ग्राम हसन पालिया फोरलेन पर बगैर अनुमति निर्मित अवैध ढाबा तथा पोल्ट्री फॉर्म जेसीबी का पंजा चलाया गया और उसे तोड़ा गया। इसके अलावा सोहन गढ़ फोरलेन पर स्थापित एक अन्य ढाबे पर दुर्लभ प्रजाति का सांप जब्त किया गया  अवैध भंडारीत रेत घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। 

मौके पर कलेक्टर एसपी मौजूद

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी की मौजूदगी में प्रशासन की कार्रवाई हुई। लगभग 10 लाख रुपए कीमत का अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग पुलिस वन विभाग तथा खनिज विभाग का अमला भी उपस्थित था।

अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त

दुर्लभ प्रजाति का दो मुहा सांप  रेड सैंट बोआ बरामद

इस दौरान सोहनगढ़ फोरलेन पर स्थापित ढाबे पर वन विभाग द्वारा दुर्लभ प्रजाति का दो मुहा सांप  रेड सैंट बोआ  बरामद किया गया। यहां खनिज विभाग द्वारा अवैध रूप से भंडारित 90 घन मीटर रेत जप्त की गई  खाद्य विभाग द्वारा दो घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। हसन पालिया फोरलेन पर शोएब खान का बगैर अनुमति निर्मित ढाबा तथा पोल्ट्री फॉर्म तोड़ा गया जिनका अनुमानित निर्माण मूल्य 10 लाख रुपए है। यहां दो मोटरसाइकिल एवं बगैर नंबर का पिकअप वाहन जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *