सनसनीखेज मामला : अस्पताल की छत पर मिले 500 से अधिक शव, शवों के अंतिम संस्कार और मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने

⚫ मुख्यमंत्री के सलाहकार ने किया था दौरा

⚫ महत्वपूर्ण अंग भी निकाल लिए लावारिस शवों के

हरमुद्दा
शनिवार, 15 अक्टूबर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के निश्तार अस्पताल की छत पर शवों का भंडार मिला है। यह खबर आग की तरह पाकिस्तान और दुनिया में फैल गई है। के मुताबिक 500 लावारिस शव बरामद किए गए है। लावारिस शवों के महत्वपूर्ण अंग भी निकाल लिए गए है। पाकिस्तान सरकार ने जांच करने के आदेश दे दिए है। इस घटना की जांच करने के लिए 6 सदस्यीय टीम बनाई गई है। यह अस्पताल मुल्तान में मौजूद है। यह शहर तेज गेंदबाद शोएब अख्तर के नाम से जाना जाता है।

मुल्तान का निश्तर अस्पताल

पाकिस्तान सनसनीखेज मामले से यहां सार्वजनिक क्षेत्र के एक अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब छत से दर्जनों सड़े-गले शव मिलने की खबर सामने आई। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचा हुआ है।

जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन

पंजाब के मुख्यमंत्री परवेज इलाही ने इस मामले का संज्ञान लिया है और मामले की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है। विशेष स्वास्थ्य सचिव मुजमिल बशीर की अध्यक्षता वाली इस छह सदस्यीय समिति को जांच पूरी करने और जिम्मेदारी तय करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। 

मुख्यमंत्री के सलाहकार ने किया अस्पताल का दौरा

अस्पताल की छत पर निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री गुर्जर

मुख्यमंत्री के सलाहकार चौधरी जमान गुर्जर ने लाहौर से करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर मुल्तान के निश्तर अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के मुर्दाघर की छत पर कई सड़े गले शव पाए। मुख्यमंत्री ने शवों के अंतिम संस्कार के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों को इस मामले में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

मेडिकल कॉलेज के छात्रों के प्रयोग के लिए रखे गए थे शव

निश्तर मेडिकल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ. मरियम अशरफ ने एक बयान में कहा कि उन्हें पुलिस विभाग से ये लावारिश और अज्ञात शव मिले हैं। इन्हें विभिन्न चिकित्सा प्रयोगों के लिए मुर्दाघर की छत पर रख दिया गया था। इन शवों का उपयोग मेडिकल छात्रों के प्रयोगों के लिए किया जाता है और यह सरकार के निर्धारित नियमों के अनुसार किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *