क्रीड़ा भारती का तीन दिनी राष्ट्रीय अधिवेशन होगा लखनउ में 16 से 18 दिसंबर को
⚫ नई दिल्ली में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में हुई पदाधिकारियों की बैठक
⚫ पुरस्कार वितरण समारोह को लेकर हुई चर्चा
हरमुद्दा
रतलाम, 15 अक्टूबर। क्रीड़ाभारती के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में संपन्न हुई। इसमें क्रीड़ाभारती के चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन को लेकर निर्णय लिया गया। वहीं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के सफल आयोजन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह को लेकर चर्चा की गई।
राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में चौथा राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। तीन दिवसीय अधिवेशन 16 से 18 दिसंबर तक होगा। बैठक में इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। कोरोना काल के चलते पूर्व में यह अधिवेशन टल गया था।
यह थे मौजूद
राष्ट्रीय बैठक में क्रीड़ाभारती के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी, संगठन मंत्री प्रसादजी महानकर, कोषाध्यक्ष मिलिंद डांगे, मंत्री प्रसन्ना हरदास, मधुमयनाथ, सह मंत्री भारतीय ताई गणपुले आदि उपस्थित रहे।