कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव : 6 गुना से अधिक वोटों से हराया खड़गे ने थरूर को

⚫ खड़गे को मिले 7897 वोट, जबकि शशि को मिले 1072

⚫ 6825 वोटों से हराया खड़गे ने थरूर को

हरमुद्दा
दिल्ली, 19 अक्टूबर। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 गुना से अधिक वोटों से शशि थरूर को हराया और अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। खड़गे ने 7897 मत मिले, जबकि शशी थरूर को 1072 मत मिले 416 मत निरस्त हुए हैं इस तरह श्री खड़गे ने 6825 मत से शशि थरूर को हरा दिया। दो दशक बाद गैर गांधी अध्यक्ष मिल गया है।

शशि थरूर ने मानी हार

शशि थरूर ने अपनी हार मानते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के अध्यक्ष का पद पाना बड़े सम्मान की बात है और यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं चाहता हूं कि श्री खड़गे जी इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करे।  एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करना, और पूरे भारत में कांग्रेस के इतने शुभचिंतकों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी।

करने वाले हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी खड़गे के आवास पर पहुंचीं हैं। गौरतलब है कि कुछ ही देर में कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष खड़गे प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *