धरने पर धाएं धाएं : हथियारबंद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शिवसेना नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या, मची अफरा तफरी
⚫ हिंदू देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ विरोध स्वरूप बेटे से धरने पर हिंदू नेता
⚫ हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया हमलावर को
⚫ पुलिस जुटी है पूछताछ करने में
हरमुद्दा
अमृतसर, 5 नवंबर। पंजाब के अमृतसर में हथियारबंद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार शाम सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने उन्हें उस वक्त गोली मारी, जब वह शहर के सबसे व्यस्त स्थानों में से एक मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे, तभी हमलावर ने धाएं धाएं करके गोलियां चलाई। सूरी और उनके समर्थक हिंदू देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ विरोध जता रहे थे। हिंदू संगठन में पंजाब बंद की चेतावनी दी है।
पुलिस ने हमलावर संदीप सिंह सनी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उससे .32 बोर की पिस्टल बरामद हुई है। गोपाल मंदिर के पास गारमेंट की दुकान चलाने वाले संदीप ने सुधीर पर पांच फायर झोंके थे। पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली लगने के बाद सूरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
जब सूरी कर रहे थे पुलिसकर्मियों से बात, तब चलाई गोली
सूरी पर हमले के बाद उनके समर्थकों और पुलिसकर्मियों ने हवाई फायर भी किए। दरअसल, धरने के दौरान जब सूरी पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रहे थे, उसी वक्त आरोपी ने उन पर गोलियां चलाईं। लोगों को पता ही नहीं चला कि आरोपी ने कहां से गोलियां मारीं। कुछ वक्त के लिए अफरा-तफरी मच गई। हमले के बाद पुलिसकर्मियों और उनके समर्थकों ने हवाई फायर भी किए। इस दौरान सूरी के समर्थकों ने घटनास्थल पर तोड़फोड़ भी की।
खालिस्तानी समर्थक गैंगस्टर के निशाने पर थे सूरी
हिंदू नेता सुधीर सूरी को कई सालों से खालिस्तानी आतंकियों और उनके समर्थित गैंगस्टरों के निशाने पर थे। सूरी खुलेआम पाकिस्तान, आईएसआई और खालिस्तानियों के खिलाफ बयानबाजी करते थे। उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिली थी। दिवाली से पहले अमृतसर में पंजाब व दिल्ली पुलिस ने कनाडा के आतंकी लखबीर सिंह लंडा के चार गैंगस्टरों को होटल से गिरफ्तार किया था। उन्होंने पूछताछ में बताया था कि उनके निशाने पर सूरी थे। पुलिस के पास भी इस बात के पुख्ता इनपुट थे कि सूरी खालिस्तानी समर्थकों के निशाने पर हैं। इन धमकियों के चलते उनकी सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार की ओर से आठ हथियारबंद जवान मुहैया करवाए गए थे।
आरोपी की कार से आपत्तिजनक सामग्री मिली
हमलावर की कार से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री मिली है। इसमें पंफलेट और कुछ तस्वीरें शामिल हैं। कार के अंदर टीवी कलाकार भारती सिंह, मनीषा गुलाटी, मनजिंदर सिंह बिट्टा, राम रहीम व कुछ बंदी सिंहों की तस्वीरें हैं। कुछ तस्वीरों पर क्रास का निशान लगा है, जबकि मनीषा की तस्वीर पर गोल निशान लगा है।
मोदी के ब्यास दौरे से एक दिन पहले हुई वारदात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अमृतसर से सटे डेरा ब्यास आ रहे हैं। पीएम दौरे से एक दिन पहले हुई इस वारदात ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। किसान संगठन मोदी के इस दौरे का विरोध करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं और अब हिंदू नेता की हत्या ने सुरक्षा एजेंसियों की दिक्कत और बढ़ा दी है।
हिंदू संगठनों ने दी पंजाब बंद की चेतावनी
सुधीर सूरी की मौत के बाद हिंदू संगठनों ने पंजाब बंद कराने की चेतावनी दे दी है। उनका आरोप है कि यह पहला मौका नहीं है, जब हिंदू नेता की हत्या की गई है।