अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा ली गई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, 4800 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
⚫ जिले में 89 परीक्षा केंद्रों पर हुआ परीक्षा का आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 5 नवंबर। विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने, संस्कारवान बनाने के उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित की जाने वाली “भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा” का आयोजन पूरे मध्यप्रदेश के साथ साथ रतलाम जिले में भी शनिवार 05 नवंबर को सफलतापूर्वक हुई।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के विवेक चौधरी ने हरमुद्दा को बताया कि रतलाम जिले में 89 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा में जिले के सभी तहसीलों के लगभग 4800 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सहयोगियों के प्रति माना आभार
परीक्षा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में सहयोग देने वाले शैक्षिक संस्थाओं के शिक्षकों, स्टाफ एवं विद्यार्थियों का गायत्री परिवार की ओर से मुख्य ट्रस्टी पातीराम शर्मा, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक श्रवण कुमार भावसार, सचिव विजय सिंह चौहान, दामोदर शर्मा इत्यादि ने हार्दिक आभार व्यक्त किया। उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएँ प्रेषित की।