उचित समय पर किए गए प्रयास कभी विफल नहीं होते हैं, इसलिए एकाग्रचित्त होकर अपने लक्ष्य को करें हांसिल
⚫ पुरस्कार वितरण समारोह में जैन ने कहा
हरमुद्दा
पिपलौदा, 5 नवंबर। छात्र जीवन में निर्धारित किया गया लक्ष्य प्राप्त करने के लिए क्रियात्मक गतिविधियों के साथ ही निरंतर अध्ययन तथा खेल गतिविधियों में सहभागिता आवश्यक है। उचित समय पर किए गए प्रयास कभी विफल नहीं होते हैं, इसलिए एकाग्रचित्त होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ना चाहिए।
यह बात मध्यप्रदेश स्थापना सप्ताह के तहत सीएम राइज विद्यालय में आयोजित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पर केन्द्रित नाटक के मंचन समारोह में मुख्य वक्ता प्रफुल्ल जैन ने कही।
आजाद के जीवन से सीखने की जरूरत
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनपद सदस्य अशोक निनामा ने कहा कि बच्चों को चंद्रशेखर आजाद के जीवन से सीखने की जरूरत है। उन्होंने देश की आजादी को लक्ष्य बनाया तथा उसे हांसिल करने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश मोगरा ने आतंकवाद तथा भयमुक्त वातावरण के निर्माण में छात्रों की भूमिका स्पष्ट की। कार्यक्रम में संस्था की रानू सोनी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित नाटक की मंचीय प्रस्तुति दी। जिला, संभाग तथा राज्य स्तर पर खेल गतिविधियों में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित कर उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। नाटक के उत्कृष्ट मंचन पर अतिथियों ने प्रस्तुति देने वाले बच्चों को नगद पुरस्कार प्रदान किया।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में संस्था के जितेन्द्र शर्मा, डॉ. मनीषा टैगोर, डॉ.दीपिका शर्मा, धर्मेन्द्र पाटीदार, राकेश मंगल, अर्पित डावर, भोपालसिंह राठौर, गुलाम मोईनुद्दीन खान, डॉ. अर्जुनसिंह राठौर, रितेश सुराना, अनामिका त्रिवेदी, दिलीप पालीवाल, अशोक सोलंकी, अंशुल शर्मा, इसरार उद्दीन शेख, श्रेया बोहरा, परवेज आलम खान, रंजना राठौर, लक्ष्मीनारायण, सोनम सांकला, अरूण जोशी सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। संचालन संजय भट्ट ने किया तथा आभार प्राचार्य संजयकुमार शर्मा ने माना।