सामाजिक सरोकार : सत्य के मार्ग पर चलते हुए निरंतर करते रहें सेवा कार्य, मिलेगी आत्म संतुष्टि
⚫ इनरव्हील क्लब 304 की अधिकारी की यात्रा पर आई डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शशि शुक्ला ने कहा
हरमुद्दा
रतलाम, 16 नवंबर। सत्य की डगर कठिन जरूर है पर असंभव नहीं। मनुष्य को इस जगह पर चलकर सेवा कार्यों को अंजाम देना चाहिए तो ही वे सेवा कार्य वास्तव में सच्चे सेवा कार्य कहलाते हैं। अतः हमें सत्य की डगर नहीं छोड़ना चाहिए। सत्य की डगर कठिन हो सकती है पर इससे जो सेवा कार्य किए जाते हैं, उससे आत्म संतुष्टि मिलती है।
यह बात इनरव्हील क्लब 304 की अधिकारी की यात्रा पर आई डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शशि शुक्ला ने कही।
वार्षिक पत्रिका उड़ान का विमोचन
इनरव्हील क्लब ऑफ रतलाम गोल्ड द्वारा समारोह के दौरान न्यू रोड स्थित एक निजी हॉल में हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्यक्ष शीला खंडेलवाल, सचिव मनमिन वेद अतिथि शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। स्वागत नृत्य पूजा झालानी ने प्रस्तुत किया। क्लब के विभिन्न प्रोजेक्ट की जानकारी अध्यक्ष शीला खंडेलवाल तथा सचिव मनवीन वैद ने दी। क्लब की वार्षिक पत्रिका उड़ान का विमोचन अतिथियों ने किया।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट ट्रेजार विभा सिंह अर्चना झालानी ज्योति छजलानी, सीमा खंडेलवाल, सुनीता राठी, हेमलता मालपानी, सुनीता मूणत, निरेका मेहता, नीता भंडारी, सीमा सकलेचा, अमिता डांगी, ममता चोरडिया, हेमलता अग्रवाल, सारिका पीपाड़ा, मोनाली पीपाड़ा, सुनीता जैन, टीना सुरेखा, अंजना सोनी, शीतल गादिया आदि सदस्य मौजूद थे संचालन सीमा बोथरा व सपना खाबिया ने किया।