राज्यस्तरीय मोगली बाल उत्सव : प्रदेश के 208 प्रतिभागी विद्यार्थी, 52 क्विज मास्टर व 52 मास्टर ट्रेनर होंगे सम्मिलित, रतलाम जिले से दल हुआ रवाना

पेंच अभ्यारण सिवनी में 18 से 20 नवंबर तक राज्यस्तरीय मोगली बाल महोत्सव

हरमुद्दा
रतलाम, 17 नवंबर। पेंच अभ्यारण सिवनी में 18 से 20 नवंबर तक राज्यस्तरीय मोगली बाल महोत्सव होगा। प्रदेश के 208 प्रतिभागी विद्यार्थी, 52 क्विज मास्टर व 52 मास्टर ट्रेनर सम्मिलित होंगे। इस के लिए रतलाम जिले से 6 सदस्यीय दल को जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने रवाना किया।

इको क्लब नोडल अधिकारी कृष्णलाल शर्मा और क्विज मास्टर सीमा अग्निहोत्री जिला दल का नेतृत्व करेगें। इस दौरान शिक्षिका सरिता राजपुरोहित और शिक्षक विपुल जैन मौजूद थे।

यह विद्यार्थी गए दल में

इस दल में जिला स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग के विजेता सी एम राइज विनोबा स्कूल रतलाम की प्रिया राजपुरोहित, उत्कृष्ट विद्यालय से हरिओम धाकड़ तथा कनिष्ठ वर्ग के विजेता बर्डिया गोयल उ.मा.वि. के विद्यार्थी दीपिका मुणावत तथा सिद्धार्थ सिंह का चयन हुआ है।

प्रदेश के सभी जिलों से प्रतियोगी होंगे शामिल

तीन दिवसीय उत्सव में प्रदेश से सभी जिले से दो छात्र एवं दो छात्राएं सम्मिलित होंगे। इस मोगली महाकुम्भ में प्रदेश के 208 प्रतिभागी विद्यार्थी, 52 क्विज मास्टर व 52 मास्टर ट्रेनर सम्मिलित होंगे।इस दौरान सफारी गाड़ी से ही नेशनल पार्क में खुले में घूमते वन्य प्राणी देखेंगे, ट्रैकिंग करेंगे, जैव विविधता से परिचित होंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिला शिक्षा कार्यलय के ज्योतिनारायण त्रिवेदी एवं जयश्री सोलंकी ने दल को शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *