प्रशिक्षण में मौत : सुबह उठे दैनिक चर्या से निवृत्त होकर चाय पी, तबीयत बिगड़ी, हो गई मौत
⚫ इंडक्शन कोर्स में प्रशिक्षण लेने के लिए गए थे एएसआई
⚫ अंतिम संस्कार में शामिल हुए पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी
हरमुद्दा
उज्जैन/रतलाम, 21 नवंबर। उज्जैन में आयोजित इंडक्शन कोर्स में प्रशिक्षण लेने के लिए रतलाम डीआरपी लाइन में पदस्थ एएसआई गए हुए थे। सोमवार सुबह उठे दैनिक चर्या से निवृत्त होने के पश्चात चाय पी। और तबियत बिगड़ गई। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण प्रारंभिक रूप से हृदयाघात माना जा रहा है। अंतिम संस्कार में पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी शामिल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार घटना पंवासा थाना के तहत सोमवार प्रात: करीब साढ़े 5 बजे की है। एएसआई 61 वर्षीय आत्माराम पुत्र नाथूराम व्यास रतलाम डीआरपी लाइन में पदस्थ थे। विभाग की ओर से पांच दिन पूर्व इंडक्शन 16 नवंबर को कोर्स के लिए 6 कर्मचारियों के साथ उन्हें भी उज्जैन के पीटीएस (पुलिस प्रशिक्षण केंद्र) भेजा गया था।
रतलाम में हुआ अंतिम संस्कार
उनके साथी शफाउल्ला खां ने बताया कि रोजाना की तरह वे सुबह उठे और शेविंग बनाने के बाद स्नान किया। चाय पी। इसी दौरान अचानक बेहोश हो गए। उन्हें लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। रतलाम में परिजनों को सूचना दी गई, वह उज्जैन पहुंचे। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को लेकर परिजन रतलाम आए, जहां पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए।