वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे एक्शन में आयुक्त : शहर की सफाई में लापरवाही, आयुक्त ने आकस्मिक निरीक्षण, दी हिदायत समय पर करें कार्य  -

एक्शन में आयुक्त : शहर की सफाई में लापरवाही, आयुक्त ने आकस्मिक निरीक्षण, दी हिदायत समय पर करें कार्य 

1 min read

⚫ मक्कार एक दरोगा और 58 कर्मचारी कार्यस्थल से मारी गुठली

⚫ 1 दिन का वेतन काट कर दिया शोकाज नोटिस

हरमुद्दा
रतलाम, 28 नवंबर। लगातार सफाई के नाम पर मक्कारी करने वालों की आज खेर नहीं रही। नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां पर मक्कार एक दरोगा सहित 58 कर्मचारी नदारद मिले। आयुक्त के निर्देश पर सभी का 1 दिन का वेतन काटा गया। शोकाज नोटिस जारी किया है। सभी सफाई कर्मचारियों को हिदायत दी कि वे समय पर कार्य स्थल पर कार्य करें और उपस्थिति पंजी में मौजूदगी दर्ज करें।

मौके पर मौजूद निगम आयुक्त सहित अन्य

निगम आयुक्त भट्ट ने नगर के विभिन्न वार्डो का आकस्मिक निरीक्षण कर किया। वार्ड क्रमांक 17 के निरीक्षण के दौरान वार्ड दरोगा अनिल-सुखराम कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहे। इस पर एक दिवस का वेतन काटने व कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

सौंपे गए कार्यो को समय सीमा में करें पूर्ण

निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त भट्ट ने झोन प्रभारी व वार्ड दरोगाओं को निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी प्रातः व दोपहर में नियत समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित हों। उपस्थिति दर्ज कराने के बाद सौंपे गये कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करें।

यह सफाई कर्मचारी नहीं मिले कार्यस्थल पर

सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान झोन क्रमांक 1 में अमन-सुरेश, जसवंत-रामलाल, विमलेश-सोहन, विशाल-कैलाश, रामकन्याबाई-अर्जून, अखिलेश-महेश, संजय-बालु, श्याम-प्रकाश, झोन क्रमांक 2 में, आनन्द-कैलाश, अनिताबाई-विजय, लीलाबाई-फुलचन्द्र, गंगाबाई-कमलेश, रानीबाई-राजेश, सुनिताबाई-दिलीप, दिलीप-अशोक, नितेश-सतीश, मनीष-रामसिंह, मनीष-श्यामलाल, भारत-संजय, विकास-मुकेश, नितीन-शिव, झोन क्रमांक 3 में भय्यू-छोटेलाल, रीनाबाई-दिनेश, झोन क्रमांक 4 में आकाश-कुन्दन, विक्रम-रामलाल, धनराज-बसंत, संगीताबाई-हरिश, सन्नी-राकेश, दीपक-पुनमचन्द, झोन क्रमांक 5 में दिनेश-बाबुलाल, मनीष-मुकेश, प्रहलाद-रामू, विरेन्द्र-कैलाश, कैलाश-जगराम, कचरू-मगनलाल, हेमलता-कचरू, अनिताबाई-संजय, शकुन्तलाबाई-कमल, झोन क्रमांक 6 में जितेन्द्र-प्रकाश, शकुन्तला-अर्जून, राहूल-राजू, राकेश-रामप्रसाद, संजय-जीवन, विजय-गोटूलाल, संगीता-अनिल, राधाबाई-रामसिंह, नरेश-मोहन, विजय-राजाराम, आरती-दौलत, निरंजन-देवीलाल, संदीप-सज्जन, फकीरचन्द-रतनलाल, रमेश-कालू, दयाराम-कालू, मुन्नीबाई-रमेश इस तरह कुल 58 सफाई संरक्षक द्वारा बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहे। इस पर एक दिवस का वेतन काट कर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *