आयुष्यमान भारत योजना पंजीयन शिविर 15 जून को वार्ड 8, 39 व 40 में
हरमुद्दा
रतलाम 15 जून। आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों हेतु पंजीयन शिविर 15 जून को वार्ड 8, 39 व 40 में लगेगा। विधायक चेतन्य काश्यप ने वार्डों के अधिक से अधिक लोगों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की।
ज्ञातव्य है कि आयुष्यमान भारत योजना केन्द्र सरकार की स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनूठी योजना है। इसके तहत देश के 10 करोड़ से अधिक परिवारों को सालाना 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क ईलाज सरकारी व निजी अस्पतालों में किए जाने का प्रावधान है। रतलाम शहर में विधायक चेतन्य काश्यप के सहयोग से आयुष्यमान कार्ड का पंजीयन निःशुल्क करवाया जा रहा है। हितग्राही कार्यक्रम प्रभारी हेमन्त राहौरी ने बताया कि अब तक शिविर 8 स्थानों पर लगाए जा चुके है, जिसमें 1300 से अधिक पात्र हितग्राहियों का पंजीयन किया जा चुका है।
आज इन स्थानों पर लगेगा शिविर
15 जून को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक वार्ड 8 में कोमल नगर मुख्य मार्ग, पार्षद सीमा टांक के घर के पास पंजीयन शिविर आयोजित होंगे।
वार्ड 39 एवं 40 में पंजीयन शिविर नवज्योति हायर सेकंडरी स्कूल श्री श्रीमालीवास में होगा।