दौड़ लगाकर बचाया : चलती ट्रेन से महिला प्लेटफार्म पर कूदी, हुई बेहोश, आरक्षक ने लगाई दौड़, बचाया उसे, पैर में आई हल्की चोट
⚫ घटना को देखते ही अन्य व्यक्ति भी दौड़े
⚫ पानी छीटा तो होश में आई, पानी पिलाया
हरमुद्दा
रतलाम, 23 दिसंबर। यात्री गाड़ी के चलने के दौरान ही जानकारी मिली वह गलत ट्रेन में चल गई है तो वृद्धा ट्रेन से कूद गई। प्लेटफार्म पर कूदते ही बेहोश हो गई। वृद्धा द्वारा ट्रेन से कूदने पर तत्काल आरक्षक ने दौड़ लगाई और उसे बचाया। इस दौरान अन्य यात्री ने भी दौड़ लगाई और महिला को संभाला।
यह घटना हुई रतलाम के प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर जहां एर्नाकुलम से जम्मूतवी जाने वाली यात्री गाड़ी नंबर 22655 में 65 वर्षीय महिला सागर देवी पति रामलाल सवार हो गई थी। मगर जैसे ही उसे पता चला कि वह गलत गाड़ी में बैठ गई है, तब तक ट्रेन धीरे-धीरे चलने लगी थी। डर के मारे महिला ट्रेन से प्लेटफार्म पर कूद गई। प्लेटफार्म पर गिरते ही वह बेहोश हो गई।
आरक्षक ने लगाई दौड़
ट्रेन से महिला के कूदने के दृश्य को देखते ही ऑन ड्यूटी कांस्टेबल मनोज अकोदिया ने प्लेटफार्म पर दौड़ लगाई। तत्काल महिला के पास पहुंचे इसी दौरान अन्य यात्री भी पहुंच गए और उन्हें संभाला, तब तक महिला बेहोश हो चुकी थी। यात्रियों ने मुंह पर पानी का छींटा मारा, तब जाकर वह होश में आई। फिर पानी पिलाया।
यात्रियों की मदद से महिला को लेटाया बेंच पर
आरक्षक ने अन्य यात्रियों की मदद से उठाकर महिलाओं को बेंच पर लेटाया। कुछ समय बाद महिला ने बताया कि वह ठीक है उसके पैर में हल्की सी चोट आई है वह उज्जैन जिले के नागदा में गुलाब बाई कॉलोनी की रहने वाली है