हत्या का पर्दाफाश : … और आधी रात को सातवीं पत्नी ने ही पति को उतार दिया मौत के घाट

⚫ आरोपी पत्नी ने की पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

⚫ 24 घंटे में ही हत्यारिन पत्नी चढ़ी पुलिस के हत्थे

⚫ पति पत्नी में होता रहता था झगड़ा

हरमुद्दा
रतलाम, 28 दिसंबर। आखिरकार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। आधी रात को सातवीं पत्नी ने पति को लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी थी और अगले दिन पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, मगर वह सफल नहीं हुई। पुलिस की जांच में हत्यारिन पत्नी पुलिस के हत्थे चढ़ गई। उसने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों ही पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था।

मृतक प्रमेश सिंगाड़

पुलिस कंट्रोल रूम पर हुई पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार ने इस मामले की विस्तार से जानकारी दी। एएसपी श्री पाटीदार ने बताया कि सिमलापाडा निवासी फरियादिया संतोष बाई पति प्रमेश सिंगाड ने मंगलवार को गांव से दीनदयाल नगर पुलिस थाने पर आकर पुलिस को गुमराह करते हुए सूचना दी कि उसके पति की रहस्यमय परिस्थितियों मे मौत हो गई है। प्रेस वार्ता में सीएसपी हेमंत चौहान और दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दीपक मंडलोई मौजूद थे।

पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पाटीदार

कुछ नहीं बताया रात को पति ने

संतोष बाई ने पुलिस को बताया कि उसका पति प्रमेश पिछली रात करीब दो बजे खून से लथपथ हालत में ट्रेक्टर चला कर घर पंहुचा था। जब मैने उससे पूछा कि क्या हुआ है? तो उसने कहा कि सुबह बताउंगा। इसके बाद वह पीछे के कमरे मे जाकर सो गया। मंगलवार सुबह जब संतोष बाई उसे उठाने गई, तो उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी और उसकी मौत हो चुकी थी।

पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने संतोष बाई की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ की। शव की संदिग्ध स्थिति और रिपोर्टकर्ता संतोष बाई की सूचना पर संदेह के चलते पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों और अन्य व्यक्तियों से मामले की जानकारी ली। पुलिस को पता चला कि मृतक प्रमेश शराब का आदी था और शराब के नशे में आए दिन अपनी पत्नी संतोष बाई के साथ मारपीट करता था। वह शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चों को घर से निकाल देता था।

आधी रात को हुआ दोनों में झगड़ा और रॉड से पत्नी ने किया पति पर हमला

आरोपी पत्नी संतोष भाई सिंगाड़

सोमवार रात को भी उसने नशे की हालत में पत्नी संतोषबाई के साथ मारपीट की। पति की मारपीट से त्रस्त संतोष बाई के हाथ में अचानक लोहे की रॉड आ गई और उसने लोहे की रॉड से प्रमेश पर वार किया, तो उसके सिर पर लगा। यह चोट प्रमेश के लिए घातक सिद्ध हुई और उसकी मौत हो गई। पुलिस से बचने के लिए संतोष बाई ने एक झूठी कहानी बनाई कि उसका पति खून से लथपथ हालत में घर पंहुचा था।

आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार

मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने पति की हत्या की आरोपी संतोष बाई 45 को भादवि की धारा में गिरफ्तार कर लिया है। उससे हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी जब्त कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *