… तो कर दी उसकी हत्या : बहन को कॉल और मैसेज करने पर मना किया तो भाई की कर दी तीन युवकों ने हत्या
⚫ घर से बुलाकर ले गए थे तीनों
⚫ 2 महीने पहले भी पुलिस को की थी शिकायत, मगर नहीं दिया ध्यान
⚫ लोगों ने किया शव रखकर प्रदर्शन
⚫ गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की हुई मांग
हरमुद्दा
हरदा, 29 दिसंबर। बहन को मोबाइल पर काल और मैसेज करने से मना करने पर तीन युवकों ने भाई की घर से कुछ ही दूरी पर हत्या कर दी। हत्या गांव के ही तीन युवकों ने की। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने घर के बाहर शव रखकर पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ नारेबाजी की और हत्यारों को सख्त सजा देने की मांग की। 2 महीने पहले भी पुलिस को शिकायत की थी मगर उन्होंने ध्यान नहीं दिया नतीजतन युवक की हत्या हो गई।
मामला रहटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधकच्छ गांव का है। बुधवार रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक ने आरोपियों से अपनी बहन के मोबाइल पर काल व मैसेज करने के लिए मना किया था।
घर से बुलाकर ले गए उतार दिया मौत के घाट
मृतक के परिजनों ने बताया कि जितेंद्र दमाड़े (20 वर्ष) को गांव के ही तीन युवक रात में घर से बुलाकर ले गए थे। कुछ ही दूरी पर तीनों युवकों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। परिजनों का कहना है कि जितेंद्र ने इन युवकों को उसकी बहन के मोबाइल पर मैसेज करने के लिए मना किया था। इससे उनके बीच कुछ कहासुनी हो गई थी। तीनों युवक जितेंद्र को घर से बुलाकर ले गए और कुछ ही दूरी पर उसकी हत्या कर दी।
2 महीने पहले भी की थी शिकायत, पुलिस नहीं दिया ध्यान
परिजनों का आरोप है कि मामले की 2 माह पहले रहटगांव थाने में शिकायत की गई थी। गुरुवार सुबह परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। तीनों आरोपियों के घरों को बुलडोजर चलाकर नष्ट करने के साथ ही तीनों को फांसी की सजा की मांग की।
तीनों के घर को कर दिया सील
वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर परिजनों को समझाया और आरोपियों के घर को पुलिस ने सील कर दिया।
सभी को कर लिया गिरफ्तार
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अनिल पिता मानकचंद, विशाल पिता मानकचंद, संजय पिता मानकचंद तथा रामबाई पति मानकचंद और मानकचंद पर मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।