सुरक्षा में सेंध से मचा हड़कंप : मुख्यमंत्री आवास के पास मिला ताकतवर बम, बम स्क्वायड और सेना की टीम मौके पर, बम को किया निष्क्रिय

⚫ इलाके को कराया गया खाली

⚫ पूरा इलाका ही है बेहद संवेदनशील

हरमुद्दा
चंडीगढ़, 2 जनवरी। पंजाब में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के नजदीक एक बम मिला। यह जिंदा बम चंडीगढ़ में भगवंत मान के आवास के पास से बरामद किया गया है। कहा जा रहा है कि अगर बम फटता तो बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं। वहीं बम स्क्वायड और सेना की टीम को भी बुलाया गया है। बम को निष्क्रिय कर दिया गया है।

घटना शाम करीब 4 से 4:30 बजे की है। यहां पर एक ट्यूबवेल संचालक ने पंजाब के सीएम के हेलीपैड और आवास के पास आम के बागान में जिंदा बम देखा। बम चंडीगढ़ के कंसल और मोहाली के नया गांव की सीमा के पास मिला था। भारतीय सेना की पश्चिमी कमान को भी जांच के लिए लगाया गया है।

सुरक्षा पर हो रहे खड़े सवाल

यह पूरा इलाका ही बेहद संवेदनशील है। पास में ही पंजाब और हरियाणा की विधानसभा, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट व सचिवालय और मंत्रियों के आवास हैं। ऐसे में यहां बम मिलना सुरक्षा में सेंध जैसा भी माना जा रहा है। यहां पर न ट्रैवल जोन है, लोग केवल पैदल ही इस जगह तक पहुंच सकते हैं, ऐसे में इस जगह तक बम पहुंचने पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है।

200 मीटर दूर सीआरपीएफ कैंप

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस दौरान अपने आवास पर नहीं थे। घटना के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आवास भी नजदीक है। खासबात है कि जिस जगह पर बम मिला है, यहां से सीआरपीएफ का कैंप भी महज 200 मीटर की दूरी पर है।

इलाका कराया गया खाली

बम की सूचना पर लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। लोगों को वहां जाने से रोका गया। पूरे इलाके को नियंत्रण में ले लिया गया। पूरा इलाका खाली कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *