हृदय विदारक : सड़क पर सुबह जब इंसानी टुकड़े नजर आए तो पुलिस को दी सूचना, रात भर युवक के शव को रौंदते रहे वाहन

⚫ क्षत-विक्षत शव बिखर गया चारों तरफ

⚫ पुलिस को करना पड़ी काफी मशक्कत

⚫ आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से हुई शिनाख्त

हरमुद्दा
आगरा, 2 जनवरी। उत्तर प्रदेश के आगरा में हृदय विदारक घटना सामने आई है। आधी रात को दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। पूरी रात सड़क पर वाहन शव को रौंदते हुए निकलते रहे। सुबह जब लोगों ने देखा तो सड़क पर इंसान के शरीर के टुकड़े नजर आए तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा पूरी सड़क पर शव के क्षत-विक्षत टुकड़े बिखरे पड़े थे या यूं कहें कि शव सड़क पर कई जगह पापड़ की तरह चिपक गया था। हाईवे पर काफी दूर तक शरीर के टुकड़े फैल गए और सड़क खून से लाल हो गई। आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की। मृतक मध्य प्रदेश का निकला है।

मृतक युवक का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस

घटना रविवार रात को हुई। दरअसल, आगरा के सिकंदरा के पास हाईवे वे पर एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर कीठम के पास यह सड़क हादसा घने कोहरे के बीच हुआ। सोमवार सुबह लोगों ने इंसानी शरीर के टुकड़े देखे, तो पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को एकत्रित किया और पोस्टमार्टम कराया है।

आधार कार्ड से हुई युवक की पहचान

सिकंदरा पुलिस ने बताया कि हमें दिल्ली कानपुर हाईवे पर किसी युवक के शव के टुकड़े मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो एक युवक की लाश के कई टुकड़ों में बंटी हुई हाईवे पर काफी दूर तक फैली हुई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के कपड़ों की तलाशी लेने पर एक आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड गौरव नाम के युवक का है और वह एमपी के भिंड जिले का रहने वाला है।

कोहरे में नहीं दिखा होगा युवक का शव

पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि युवक का एक्सीडेंट कब हुआ था और कितने वाहनों ने उसे कुचला है, क्योंकि रात से ही घना कोहरा है। अनुमान है कि कोहरे के कारण ही गौरव का एक्सीडेंट हुआ होगा फिर पीछे आ रहे वाहन उसके शव को रौंदते हुए निकलते रहे होंगे, क्योंकि कोहरे के कारण वाहन चालकों को गौरव का शव नजर नहीं आया होगा।

परिजनों को दे दी जानकारी

फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसके परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *