प्री मॉनसून जमकर आया, बिजली गुल ने शहर को पूरी रात जगाया
हरमुद्दा
रतलाम, 19 जून। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुई प्री मॉनसून की बारिश शहर को तरबतर कर दिया लेकिन विद्युत वितरण कंपनी की मक्कारी ने पूरी रात लोगों को जगाया। रात 11 बजे बाद से शहर में बिजली गुल होती रही, जो सुबह होने के बाद तक बिजली जाती रही।
आषाढ़ के पहले दिन मंगलवार दिनभर उमस से परेशान लोगों को काले काले बादल उम्मीद बंधा रहे थे। मगर बरसने का नाम नहीं ले रहे थे। हवा के चलते बादल इधर-उधर हो जाते। उजाले उजाले तो वे बरसे नहीं।
बिजली विभाग रास नहीं आया बादलों का बरसना
रात को 8 बजे बाद कहीं बूंदाबांदी हुई तो कहीं नहीं भी। लेकिन 11 बजे बाद प्री मॉनसून के बादल शांति के साथ बरसना शुरू हुए। तो बिजली विभाग को नागवार गुजरा। आधीरात के बाद तक खबरनवीस बिजली जाने की बातें वाट्सअप पर करते। शक्तिनगर, डोंगरे नगर, दीनदयाल नगर आदि कई क्षेत्रों बिजली गुल रही।
पूरी रात जाती रही बिजली
बिजली के जाने और आने का सिलसिला पूरी रात चलता रहा। बिजली विभाग की शिकायत चौकियों पर यह लाइन व्यस्त है कि आवाजें आती रही। पूरी रात कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही और बिजली भी जाती रही। सारी रात शहरवासी करवटें बदलते रहे। सुबह 5.45 बजे फिर बिजली गई जबकि बादलों का तेज बरसना 6. 40 बजे रुक गया था। हल्की बूंदाबांदी चलती रही। 7.15 बजे बिजली आई और 5 मिनट में फिर चली गई।