विलंब होने के बाद भी पिछले साल की तुलना में 25.5 मिमी अधिक बरसे बदरा
हरमुद्दा
रतलाम 19 जून। विलंब से बारिश होने के बाद भी पिछले साल की तुलना में बदरा 25.5 मिलीमीटर अधिक बरस गए हैं। पिछले साल आलोट व बाजना विकासखंड में 19 जून तक बारिश का श्रीगणेश भी नहीं हुआ था। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक जिले में 23.3 मिमी बारिश हुई। जिले में अब तक 38.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल जिले में 12.8 मिलीमीटर ही बारिश हुई थी। बुधवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 23.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जिसमें आलोट विकासखंड में 28 मिलीमीटर, जावरा विकासखंड में 39 मिलीमीटर, ताल विकासखंड में 38 मिलीमीटर, पिपलौदा विकासखंड में 23 मिलीमीटर, बाजना विकासखंड में 8 मिलीमीटर, रतलाम विकासखंड में 13.8 मिलीमीटर, रावटी विकासखंड में 11.4 मिलीमीटर, सैलाना विकासखंड में 25 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
पिपलौदा विकासखण्ड में सर्वाधिक 57 मिमी बारिश
चालू वर्षा सत्र में आलोट विकासखंड में 38 मिलीमीटर, जावरा विकासखंड में 42 मिलीमीटर, ताल विकासखंड में 38 मिलीमीटर, पिपलौदा विकासखंड में 57 मिलीमीटर, बाजना विकासखंड में 26 मिलीमीटर, रतलाम विकासखंड में 21.8 मिलीमीटर, रावटी विकासखंड में 30 मिलीमीटर एवं सैलाना विकासखंड में 53 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है।
आलोट व बाजना थे सूखे
जबकि पिछले साल आलोट विकासखंड में 0 मिलीमीटर, जावरा विकासखंड में 16 मिलीमीटर, ताल विकासखंड में 9 मिलीमीटर, पिपलौदा विकासखंड में 29 मिलीमीटर, बाजना विकासखंड में 0 मिलीमीटर, रतलाम विकासखंड में 9 मिलीमीटर, रावटी विकासखंड में 9 मिलीमीटर एवं सैलाना विकासखंड में 30 मिलीमीटर वर्षा ही हुई थी।