निशक्तजन परिचय सम्मेलन में बनी तीन युगल की बात

हरमुद्दा
रतलाम 19 जून। निशक्तजनों का परिचय सम्मेलन बुधवार को नगर निगम रतलाम क्षेत्र के लिए जन चेतना परिषद मूक बधिर विद्यालय पोलो ग्राउंड के समीप आयोजित किया गया। परिचय सम्मेलन में 32 पुरुष एवं 13 निशक्त कन्याओं ने भाग लिया। परिचय सम्मेलन में ही 3 जोड़ों का निशक्त विवाह हेतु पंजीयन भी हो गया। ये तीन जोड़े सविता कौशल -संजय राठौर, सोनम जोशी-नीतीश मिश्रा एवं अश्विनी राठौड़-राकेश राठौड़ है। अन्य निशक्त युवक युवतियों के परिवार के मध्य आपसी मेल मिलाप एवं परिचय का कार्यक्रम शिविर में हुआ। इस दौरान प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण दिनेश शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

चार प्रकरणों में 1 लाख 61 हजार की राशि की राजसात
रतलाम 19 जून। जिले में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत निर्मित चार प्रकरणों में न्यायालय कलेक्टर रतलाम द्वारा 1 लाख 61 हजार रुपए राशि राजसात की गई है।
प्रकरणों में पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा स्टॉक का उचित लेखा-जोखा नहीं रखने तथा डीलरों द्वारा समयावधि में केरोसीन उठाव नहीं करने पर उनके विरुद्ध आदेश पारित कर आर्थिक दंड अभी रोपित किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी विवेक कुमार सक्सेना ने बताया कि मैसर्स सुपर स्पीड पेट्रोल पंप खारा खेड़ी से जप्त शुदा पेट्रोल 5 हजार 454 लीटर की 25 प्रतिशत राशि 1 लाख 21 हजार तथा प्रतिभूति राशि 10 हजार रुपए राजसात की गई है। इसी प्रकार जड़वासा खुर्द के मैसर्स अर्जुन किसाना सेव केंद्र रतलाम के केरोसिन थोक डीलर प्रबंधक सुरभि इंटरप्राइजेज एवं आलोट के केरोसिन अर्ध थोक डीलर प्रबंधक विपणन सहकारी संस्था की 10-10 हजार रुपए प्रतिभूति राशि राजसात की गई है।

मतदाता सूची तैयार करने संबंधी आदेश में आंशिक संशोधन
रतलाम 19 जून।पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। विकासखंड रतलाम में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार रतलाम शहर के स्थान पर तहसीलदार रतलाम ग्रामीण को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पालिकाओं के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के संबंध में नगर पालिका रतलाम में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख रतलाम एवं नायब तहसीलदार मुंदड़ी के स्थान पर तहसीलदार रतलाम शहर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक 24 जून को
रतलाम 19 जून। जिला अंतर विभागीय समन्वय समिति (जन्म- मृत्यु एवं विवाह पंजीयन) की बैठक अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार एवं कलेक्टर जिला रतलाम की अध्यक्षता में 24 जून को दोपहर 12 बजे टी.एल. के पश्चात नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष रतलाम पर रखी गई है। बैठक में ऑनलाइन पंजीयन व्यवस्था की समीक्षा, मासिक जानकारी प्रेषण, मृत्यु के कारणों के चिकित्सक के प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, जन्म मृत्यु पंजीयन एवं विवाह पंजीयन से आय, शतप्रतिशत पंजीयन हेतु कार्य योजना संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *