… तो पी लिया जहर : पिता से मकान का केस हारने पर बेटी ने किया हंगामा, फिर पी लिया जहर

⚫ हंगामा करने पर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, एसडीएम कोर्ट से मिली जमानत

⚫ बेटी के बेटे ने नाना नानी के साथ मामा पर लगाया मां को जहर देने का आरोप

⚫ अस्पताल में चल रहा है उपचार, पुलिस जांच में जुटी

हरमुद्दा
रतलाम, 30 जनवरी। जमाई जब मकान खाली नहीं कर रहा था तो ससुर ने कोर्ट ने प्रकरण दर्ज किया। कोर्ट का फैसला ससुर के पक्ष में आया, तो बेटी ने पहले हंगामा किया इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गई तो अगले दिन जहर पी लिया। बेटी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। इधर बेटी के बेटे ने नाना-नानी और मामा पर जहर पिलाने का आरोप लगा दिया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

महिला द्वारा जहर पीने की घटना हुई है सुभाष नगर क्षेत्र में। यहां पर शमीम बी पति आजम शाह ने जहर पी लिया। शमीम पिता के घर के बाहर बेहोश हालत में मिली, जिसे सुबह जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार चल रहा है।

मामला कुछ ऐसा है

शमीम ने लव मैरिज की और वह पति के साथ इंदौर चली गई थी। कुछ समय बाद वह रतलाम पिता के पास आई। पति और बच्चों के साथ पिता के मकान में रहने लगी। जरूरत होने पर पिता ने जब जमाई को मकान खाली करने के लिए कहा तो कब्जा जमाने लगे। कोर्ट में प्रकरण चला। फैसला पिता के पक्ष में आया तो बेटी शमीम आग बबूला हो गई और हंगामा करने लगी। तब धारा 151 में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ। हालांकि एसडीएम कोर्ट से जमानत मिल गई थी। शमीम पिता के मकान के बाहर बेहोश हालत में मिली, जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद शमीम और आजम शाह के बेटे अमन ने नाना नानी और मामा पर मां को जहर देने का आरोप लगाया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *