इमरान का मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू, मामला हिंदू जुलूस पर पथराव का

⚫ आरोपी इमरान के घर पर 29 जनवरी को किया था नोटिस चस्पा

⚫ निर्माण अनुमति के दस्तावेज नहीं दिखाने पर कार्रवाई शुरू

⚫ भारी पुलिस बल तैनात

⚫ कई कर्मचारी कटर के माध्यम से तोड़ रहे भवन को

हरमुद्दा
रतलाम, 30 जनवरी। जिले में बीते दिनों सांप्रदायिक माहौल खराब करने को लेकर हुए दो जगह प्रशासन ने रविवार को कार्रवाई शुरू की। चिकलाना में धार्मिक जुलूस पर पथराव के आरोपी के घर निर्माण अनुमति का नोटिस चस्पा कर 24 घंटे का समय दिया था लेकिन संबंधित व्यक्ति द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं करवा पाए तो सोमवार शाम को एसडीएम के निर्देश पर मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस बल तैनात है।

कार्रवाई के दौरान मौजूद पुलिस बल

जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति के निर्देश पर चिकलाना में आरोपी इमरान के मकान पर सोमवार शाम को भारी पुलिस बंदोबस्त के साथ कार्रवाई शुरू की। पहले घर से सामान निकलवाया गया। तत्पश्चात कर्मचारियों ने कटर के माध्यम से भवन को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। यहां पर जेसीबी और कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

मकान पर चस्पा किए गए नोटिस

धार्मिक जुलूस पर किया था पथराव

ज्ञातव्य है कि ज्ञातव्य है कि गत दिनों चिकलाना में धार्मिक जुलूस पर पथराव करने का आरोपी है इमरान। रविवार को कार्रवाई करने के लिए जब दल गया था तो संबंधित ने दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा था तब ग्राम पंचायत चिकलाना की सरपंच और पंचायत सचिव हस्ताक्षरित नोटिस में मकान पर चस्पा कर 24 घंटे की मोहलत दी थी। सोमवार शाम को वह मोहलत पूरी होने पर पूरी होने के बावजूद संबंधित व्यक्ति मकान निर्माण की अनुमति के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाया। इसलिए मध्य प्रदेश पंचायती राज अधिनियम की धारा 55 के तहत अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। ऊपर ऊपर क्षेत्र से निर्माण तोड़ने की कार्रवाई मजदूरों द्वारा शुरू की गई। नीचे जेसीबी मशीन से शुरू हुई।

जेसीबी का पंजा निर्माण तोड़ते हुए
ऊपर छत पर भी तोड़ने की कार्रवाई करते हुए मजदूर
मकान के समक्ष मौजूद हमला कार्यवाही को तैयार

रविवार को भी कि प्रशासन ने कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि रविवार को प्रशासन में दिवेल में मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के घर तोड़ने की कार्रवाई की थी। वही चिकलाना में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर फसल ली जा रही थी जिसे ट्रैक्टर के माध्यम से नष्ट किया गया। मकान पर कार्रवाई को स्थगित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *