… और हो गया हादसा : रेल के इंजन और निरीक्षण ट्राली में भिड़ंत, दो लोगों की मौत
⚫ सीनियर सेक्शन इंजीनियर सहित ट्रैकमैन की मौत
⚫ मोड़ के कारण हुआ हादसा
हरमुद्दा
सिवनी, 31 जनवरी। जिले के भोमा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार शाम करीब 4.45 बजे ट्रेन के इंजन और रेलवे की निरीक्षण ट्राली में टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्राली में सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची। कान्हीवाड़ा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नैनपुर की ओर से रेलवे का डीजल इंजन सिवनी की ओर आ रहा था। इसी दौरान सिवनी से भोमा की ओर रेलवे की निरीक्षण ट्राली से पांच लोग जा रहे थे। भोमा साहू ढाबा के पास डीजल इंजन और ट्राली की टक्कर हो गई। मृतक रामसजुन यादव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) के पद पर कार्यरत थे। वहीं लल्लन यादव ट्रैकमैन के पद पर पदस्थ थे। घायल सभी व्यक्ति रेलवे में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत हैं।
मोड पर नजर नहीं आया इंजन
थाना प्रभारी ने बताया है कि जिस जगह यह हादसा हुआ वहां रेलवे लाइन का मोड़ है। इस मोड़ के कारण ट्राली में सवार लोगों को सामने से आ रहा डीजल इंजन नहीं दिखा और हादसा हो गया। ट्राली में सवार तीन लोग टक्कर होने के पूर्व ही ट्राली से कूद गए। इससे उनकी जान बच गई। इस मामले में रेलवे के अधिकारियों से बात की जा रही है। हादसे के पूर्व ट्राली से कूदने के कारण जितेंद्र रजक नामक व्यक्ति को गंभीर चोटे आई है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। ट्राली से कूदने वाले राम बहादुर मर्सकोले व हरिलाल मार्को को मामूली चोंटे आई हैं। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।इस पर पुलिस ने भीड़ को हटाया।