आयुष्मान भारत योजना: 20 जून को खेतलपुर में पंजीयन, कस्तुरबा नगर में 121 ने कराया में पंजीयन
हरमुद्दा
रतलाम 20 जून। आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों का निःशुल्क पंजीयन कराने हेतु विधायक चेतन्य काश्यप के सहयोग से लगातार शिविर आयोजित हो रहे है। 20 जून को वार्ड 17 खेतलपुर में शिविर होगा। बुधवार को कस्तुरबा नगर में गली नं. 6 स्थित बजरंग बली मंदिर परिसर में आयोजित शिविर में 121 हितग्राहियों ने पंजीयन कराया।कार्यक्रम प्रभारी हेमन्त राहोरी ने बताया पंजीकृत हितग्राहियों को देश के ख्यातनाम अस्पतालों में 1350 से अधिक चिह्नित बीमारियों के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
अब तक 2450 का पंजीयन
विधायक काश्यप के सहयोग से वार्ड स्तर पर हो रहे इन शिविरों में अब तक करीबन 2450 हितग्राहियों का पंजीयन किया जा चुका है। बुधवार को शिविर के दौरान क्षेत्रीय पार्षद अरूण राव, पप्पु पुरोहित, जयदीप चौहान, प्रकाश बंसीवाल, महेश शर्मा, अजय डामोर व नरेन्द्र जोशी आदि मौजूद रहे।
20 जून को वार्ड 17 खेतलपुर में शिविर
हितग्राही कार्यक्रम प्रभारी श्री राहोरी बताया कि शिविर 20 जून को वार्ड क्र. 17 के खेतलपुर में निःशुल्क पंजीयन शिविर आयोजित होगा। इसमें सुबह 10 से शाम 7 बजे तक पंजीयन कार्य किया जाएगा।