सांस्कृतिक सरोकार : जिला स्तरीय मातृ-पितृ पूजन महोत्सव में आज बच्चे करेंगे अपने अभिभावकों का पूजन

पखवाड़ा में 50 से अधिक आयोजनों में हजारों की सहभागिता

हरमुद्द
रतलाम, 12 फरवरी। भारतीय संस्कृति का विलक्षण महोत्सव निशुल्क जिला स्तरीय मातृ पितृ पूजन दिवस रविवार शाम कालिका माता गरबा प्रांगण में आयोजित होगा। जहां बड़ी संख्या में हर उम्र वर्ग के बच्चे अपने अपने माता पिता का विधिविधान से पूजन- अर्चन, आरती और परिक्रमा कर आशीर्वाद लेंगे। नगर में 14 फरवरी मातृ पितृ पूजन दिवस पखवाड़ा के उपलक्ष्य में कोई 50 से अधिक स्थानों पर आयोजन में हजारों बच्चों – अभिभावकों ने सहभागिता की।

सम्पूर्ण जिले से आयेंगे बच्चे

युवा सेवा संघ एवं योग वेदांत सेवा समिति रतलाम द्वारा विगत एक माह से रतलाम शहर  व आस पास क्षेत्रों में विभिन्न मोहल्लों, कॉलोनियों एवं स्कूलों में मातृ पितृ पूजन के भव्य आयोजन निरन्तर आयोजित हो रहे है। यह सिलसिला 14 फरवरी तक निरंतर जारी है । इसी क्रम में रविवार शाम 6 बजे निशुल्क जिला स्तरीय मातृ पितृ पूजन दिवस महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। इसमें रतलाम एवम आस-पास के लोग बड़ी संख्या नागरिक में उपस्थित रहेंगे।

मातृ-पितृ पूजन की चित्रमय झलकियां

मनाया गया पखवाडा

युवा सेवा संघ अध्यक्ष रूपेश सालवी योग वेदांत सेवा समिति अध्यक्ष पीवी बाथम ने बताया कि अभी तक शहर के  रतलाम पब्लिक स्कूल, संत मीरा स्कूल, सेफायर स्कूल ,नोबेल इंटरनेशनल स्कूल, पैराडाइस कॉन्वेंट ,न्यू अर्पित कॉन्वेंट, मारुति एकेडमी आदि स्कूलों, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, ग्लोबस, संत नगर, रेलवे कॉलोनी, इंद्रलोक नगर, बड़बड़,राजीव नगर आदि सहित लगभग 50 से अधिक स्थानों पर मातृ पितृ पूजन के कार्यक्रम पूर्णत: निशुल्क किए है । महोत्सव में आगुन्तकों हेतु पूजन सामग्री एवं  निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर  रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *