वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पांचवां अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस: हजारों लोगों ने किया योग-प्राणायाम -

पांचवां अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस: हजारों लोगों ने किया योग-प्राणायाम

1 min read

हरमुद्दा
नीमच 21 जून। जिले में पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को जिला, तहसील एवं ग्राम पंचायत मुख्‍यालयों पर योग एवं प्राणायाम के कार्यक्रम वृहद स्‍तर पर आयोजित किए गए। उत्‍साहपूर्वक भाग लेकर योग और प्राणायाम किया। जिले में हजारों महिला पुरुषों द्वारा योग एवं प्राणायाम किया।जिलास्‍तरीय योग दिवस का मुख्य आयोजन मण्‍डी परिसर में किया गया। क्रीड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय एवं श्‍याम मालवीय ने मास्‍टर ट्रेनर्स के रूप में योग एवं प्रयाणाम के विभिन्‍न आसन करवाएं।

Screenshot_2019-06-21-14-31-42-126_com.google.android.gm

जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने किए आसन

Screenshot_2019-06-21-14-28-10-600_com.google.android.gm

आसन करने वालों में नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष अवंतिका-मेहरसिंह जॉट, नीमच नगरपालिका अध्‍यक्ष राकेश जैन, जनपद नीमच के पूर्व अध्‍यक्ष अमरावसिंह गुर्जर, जय किसान फसल ऋण माफी योजना की जिला स्‍तरीय क्रियान्‍वयन समिति के सदस्‍य राजकुमार अहीर, ओम शर्मा, मुकेश कालरा एवं जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्‍टर अजयसिंह गंगवार, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर सीईओ कमलेश भार्गव, एसडीएम एसएल शाक्‍य, जिला अधिकारियों ने हजारों लोग शामिल थे।
ये संस्थाएं हुई शामिल

IMG_20190621_143618
मुख्‍य रूप से स्‍कूल, कॉलेज के विद्यार्थीगण, एन.सी.सी., एनएसएस, सी.आर.पी.एफ., पुलिस के जवान, शासकीय अधिकारी कर्मचारीगण, गायत्री मंदिर योग संस्‍था, पतंजली योगपीठ, ब्रम्‍हाकुमारी आश्रम, भारत विकास परिषद, पतंजली योग संस्‍थान के पदाधिकारियों, सदस्‍यों एवं योग प्रेमियों, योग संस्‍थाओं के पदाधिकारियों, प्राकृतिक चिकित्‍सा, सुप्रभात मित्र योग समिति, सहज योग समिति, स्‍वस्‍थ भारत अभियान, अधिकारी-कर्मचारी सहित विभिन्‍न संगठनों एवं संस्‍थाओं के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *