बाल कलाकार अपनी अभिनय क्षमता को अभिव्यक्त करेंगे 22 जून की शाम को
हरमुद्दा
रतलाम 21 जून। शहर की रंगकर्मी संस्था “युगबोध” के तत्वावधान में विगत एक माह से चल रहे ग्रीष्मकालीन बाल नाट्य शिविर का समापन 22 जून को दो नाट्य मंचन के साथ होगा । इस दिन शाम 7:30 बजे लायंस हाल , पावर हाउस रोड रतलाम पर नाट्य मंचन समारोह आयोजित किया गया है । संस्था अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्र ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय चित्रकार महावीर वर्मा होंगे तथा अध्यक्षता लायंस क्लब रतलाम के अध्यक्ष श्री प्रशांत व्यास करेंगे।
दो नाटकों का मंचन होगा
समापन अवसर पर नन्हे कलाकार दो नाटकों का मंचन करेंगे । पहला नाटक ” घूरे के दिन फिरे ” और दूसरा नाटक “मुन्ना मोबाइल” है । नाट्य निर्देशक ओम प्रकाश मिश्र, सह निर्देशक श्वेता कटारिया एवं लेखक आशीष दशोत्तर है।
ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
अनंत शुक्ला, आश्रय पांचाल, वैदिक शर्मा, अमोघ राठौर, श्रेयांश शर्मा, लघु कटारिया ,धैर्य शर्मा ,मिलिंद राठौर ,रिया राठौर, सुरभि राठौर ,विनायक ,काश्वी कटारिया, विनायक पांचाल, हेमांगी राठौर विगत एक माह में प्राप्त अभिनय के विभिन्न आयाम को इन नाटकों के माध्यम से अभिव्यक्त करेंगे ।संस्था अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश मिश्र ने नगर के नाट्य प्रेमियों एवं सुधि दर्शकों से आग्रह किया है कि इस अवसर पर उपस्थित होकर नन्हे कलाकारों का उत्साहवर्धन करें।