वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सेहत सरोकार : विश्व श्रवण दिवस पर परीक्षण, उपचार निदान शिविर का आयोजन 3 मार्च को -

सेहत सरोकार : विश्व श्रवण दिवस पर परीक्षण, उपचार निदान शिविर का आयोजन 3 मार्च को

⚫ सुनने की विकलांगता को कम किया जा सकता है 50 फीसद

हरमुद्दा
रतलाम 02 मार्च। विश्व श्रवण दिवस का आयोजन 3 मार्च को किया जाएगा। फीवर क्लीनिक स्थल पर निशुल्क शिविर का आयोजन होगा। इस वर्ष की थीम ईयर एंड हियरिंग केयर फ़ॉर ऑल। लेट्स मेक इट रियलिटी निर्धारित की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत में बधिस्ता बहरेपन का प्रीवैलेंस 6.3 है। इतनी बड़ी जनसंख्या में श्रवण बधिरता होने के कारण शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से व्यक्ति कमजोर होता है। श्रवण संबंधी समस्या की सही समय पर पहचान की जाकर बधिरता को प्रारंभिक उपचार, हियरिंग एड, स्पीच थेरेपी एवं ऑपरेशन के माध्यम से रोका जा सकता है। इससे होने वाली विकलांगता को 50 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है ।

समस्या ग्रसित आमजन पहुंचे शिविर स्थल पर

इस क्रम में चिकित्सालय के नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ द्वारा फीवर क्लीनिक स्थल पर निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर उपस्थित होकर बहरेपन अथवा श्रवण समस्या से ग्रसित लोग उपस्थित होकर अपने नि:शुल्क जांच उपचार करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *