मुख्यमंत्री की घोषणा : रीवा से कट हुआ मऊगंज, बना 53 वा जिला

⚫ नए जिले में है चार तहसील

हरमुद्दा
रीवा, 4 मार्च। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आखिरकार रीवा से मऊगंज को अलग कर ही दिया और 53 वा जिला बनाने की घोषणा कर दी। नए मऊगंज जिले में चार तहसील को शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री 53 वें जिले की घोषणा करते हुए

उल्लेखनीय है कि रीवा से मऊ को अलग करने की कवायद दो दशकों से चल रही थी। चुनावी साल के चलते शनिवार को आखिरकार मुख्यमंत्री का आगमन रीवा में हुआ और उन्होंने घोषणा कर दी। घोषणा के बाद नवीन मऊगंज जिला, मऊगंज, हनुमना, देवतालाब और नईगढ़ी तहसील को मिलाकर बनाया गया है। कहते है कि पहले त्योंथर क्षेत्र को भी मऊगंज जिले में शामिल करने की योजना थी। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते प्रस्ताव से नाम हटा दिया गया है।

ऐसा होगा मऊगंज

बीते दिनों सचिव मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल को नवीन मऊगंज जिले का प्रस्ताव भेज दिया गया था। नवीन जिले में 1070 गांवों को शामिल कर मऊगंज जिला बनाया गया। कहते है कि तीन तहसीलों की 12 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हल्के होंगे।

घोषणा के पहले तक की स्थिति

शनिवार को ही घोषणा के पहले तक रीवा जिले में 2817 गांव, 12 तहसील, 857 पटवारी हल्के व 42 राजस्व निरीक्षक मंडल है। मऊगंज अभी रीवा जिले के 65 किलोमीटर दूर व हनुमना 105 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *