सामाजिक सरोकार : जलस्तर घटने के साथ ही जलीय जंतुओं का जीवन संकट में, शिकारी हुए सक्रिय
⚫ हनुमान ताल पर मिला मृतक कछुआ
⚫ जिला प्रशासन और वन विभाग से आमजनों का आग्रह
⚫ जलीय जंतुओं को अन्यत्र करें स्थानांतरित ताकि बच्चे जीवन
हरमुद्दा के लिए राकेश पोरवाल
रतलाम, 6 मार्च। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे वैसे जलस्तर भी घटने लगा है जिसका सीधा प्रभाव जलीय जंतुओं के जीवन पर पड़ रहा है। इसके साथ ही शिकारी सक्रिय हो गए हैं। सोमवार सुबह हनुमान ताल पर मृत कछुआ नजर आया। वन विभाग एवं जिला प्रशासन से आमजनों ने आग्रह किया है कि जलीय जंतुओं को अन्यत्र स्थानांतरित करें ताकि उनका जीवन बचाया जा सके।
शहर के दर्शनीय तथा प्राचीन हनुमान ताल में जलस्तर घट रहा है। हनुमान ताल के गहरे पानी में जल में रहने वाले विभिन्न जीव जंतु रहते हैं। पानी कम होने से इन जीव जंतुओं के जीवन पर संकट छा गया है। इसके साथ ही शिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। सोमवार की सुबह सैर पर निकले फोटोजर्नलिस्ट राकेश पोरवाल ने हनुमान ताल के किनारे दो कछुओं को इस तरह मृत अवस्था में देखा।
जीवन की सुरक्षा के लिए अन्यत्र सरोवर में रखने का आग्रह
उन्होंने इसकी सूचना कलेक्टर, एसपी, एसडीएम शहर व औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी को दी। सुबह की सैर पर आने वाले नागरिकों ने हनुमान ताल के जल में रहने वाले जीव जंतु तथा कछुओ की सुरक्षा के लिए उन्हें अन्यत्र नदी, बावड़ी या कुओ में स्थानांतरित करने का आग्रह जिला प्रशासन तथा वन विभाग से किया है ।