बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा ने पकड़ा तूल : बजरंगबली जी की मूर्ति के सम्मुख सनातन धर्म एवं संस्कृति का उड़ाया मजाक, कांग्रेस करेगी हनुमान चालीसा
⚫ सोमवार को कांग्रेस, विधायक सभागृह को गंगाजल से पवित्र : मयंक जाट
हरमुद्दा
रतलाम, 6 मार्च। विधायक सभागृह में हुई बॉडीबिल्डिंग स्पर्धा ने तूल पकड़ लिया है। बजरंगबली जी की मूर्ति के सम्मुख सनातन धर्म एवं संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है। सोमवार को विधायक सभागृह को गंगाजल से पवित्र करेगी। हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी रहे मयंक जाट ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा एवं शहर के महापौर द्वारा आराध्य श्री बजरंगबली जी की मूर्ति के सम्मुख सनातन धर्म एवं संस्कृति का जिस तरह मजाक उड़ाया गया है। बॉडी बिल्डिंग के नाम पर अश्लील प्रदर्शन किया गया, जिससे शहरवासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
धान मंडी स्थित मंदिर में होगा हनुमान चालीसा
इसे लेकर 6 मार्च को 11 बजे जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पारस दादा, निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा के नेतृत्व एवं समस्त कांग्रेस संगठन की उपस्थिति में धानमंडी हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा, उसके पश्चात विधायक सभागृह को गंगाजल से पवित्र किया जाएगा।