सामाजिक सरोकार : सिटी फॉरेस्ट के रूप में विकसित होगा जामण स्थित पर्यावरण पार्क
⚫ फॉरेस्ट बाय हार्टफुलनेस द्वारा सिटी फॉरेस्ट में कार्य की शुरुआत
हरमुद्दा
रतलाम, 6 मार्च। शहर के समीप जामण स्थित पर्यावरण पार्क को सिटी फॉरेस्ट का स्वरूप देने के लिए वन विभाग रतलाम, ग्राम पंचायत बिबड़ोद एवं हार्टफुलनेस संस्था द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई कार्य योजना की शुरुआत हो गई है। पर्यावरण पार्क के सेक्टर डी में गुजरात राज्य के सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक अशोक सक्सेना की उपस्थिति में इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया।
श्री सक्सेना ने प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस कार्य को शीघ्रता से संपन्न करने के दिशा निर्देश भी प्रदान किए। इस मौके पर वन परिक्षेत्राधिकारी ए के नागोरिया एवं सीमा सिंह, ग्राम पंचायत बिबड़ोद के सरपंच अंबाराम, हार्टफुलनेस संस्था के जोनल समन्वयक संजय खंडेलवाल ने विचार व्यक्त किए।
यह सभी है प्रस्तावित
उल्लेखनीय है कि उक्त तीनों संस्थाओं वन विभाग रतलाम, ग्राम पंचायत बिबड़ोद एवं हार्टफुलनेस संस्था द्वारा कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, वनमण्डल अधिकारी आदर्श श्रीवास्तव के निर्देशन में सामूहिक रूप से पर्यावरण पार्क के 42 हेक्टेयर भूमि को एक सुसंगठित शहरी वन के रूप में विकसित करने हेतु एक एमओयू किया गया है। इस वन में विभिन्न प्रकार लघु वन, सघन वन, मियावाकी, कैक्टस गार्डन, बटरफ्लाई गार्डन, औषधीय वन, साइकिल पथ, एक्यूप्रेशर पथ, ध्यान केंद्र, सामुदायिक केंद्र आदि प्रस्तावित है।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर हार्टफुलनेस केंद्र समन्वयक निलेश शुक्ला, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, वन विभाग के अधिकारी, ग्राम पंचायत के सदस्यगण, हार्टफुलनेस संस्था के सदस्यगण उपस्थित थे। ग्राम पंचायत के सचिव श्री पाटीदार ने प्रदेश के 6000 ग्रामो में बिबड़ोद का चयन करने पर हार्टफुलनेस संस्था का आभार व्यक्त किया।