आयुष्मान भारत योजना में अब तक 2900 के करीब हितग्राही पंजीकृत
हरमुद्दा
रतलाम 21 जून। विधायक चेतन्य काश्यप के सहयोग से नगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनूठी योजना आयुष्मान भारत के हितग्राहियों का निःशुल्क पंजीयन कराने हेतु लगातार शिविर आयोजित हो रहे है। शुक्रवार तक इन शिविरों में 2900 के करीब हितग्राही निःशुल्क पंजीयन करवा चुके है। 22 जून को भी वार्ड क्र. 22 में त्रिवेणी तट स्थित मानस भवन पर शिविर का आयोजन जारी रहेगा। हितग्राही कार्यक्रम प्रभारी हेमन्त राहोरी ने बताया कि शुक्रवार को मानस भवन में आयोजित शिविर में 260 हितग्राहियों का निःशुल्क पंजीयन किया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत हितग्राहियों को देश के ख्यातनाम अस्पतालों में 1350 से अधिक चिन्हित बीमारियों के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल सकेगी। विधायक चेतन्य काश्यप के सहयोग से वार्ड स्तर पर प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्र में शिविर आयोजित हो रहे है। हितग्राही कार्यक्रम प्रभारी राहोरी ने बताया कि मानस भवन में आयोजित शिविर में वार्डवासियों ने पंजीयन के प्रति काफी उत्साह दिखाया। 22 जून को भी इस क्षेत्र में ही शिविर लगेगा। शिविर के दौरान मण्डल अध्यक्ष जयवंत कोठारी, महामंत्री नंदकिशोर पंवार, पार्षद प्रतिनिधि राकेश मीणा, शंभुलाल पाटीदार, मोहनलाल राठौड़, राजेश बैरागी, नितिन राठौड़, रमेश परमार आदि उपस्थित रहे।