वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे जिले में गौशाला का निर्माण इसी सप्ताह में होगा शुरू, बनेगी 6 गौशाला -

जिले में गौशाला का निर्माण इसी सप्ताह में होगा शुरू, बनेगी 6 गौशाला

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम 21 जून। राज्य शासन की गौशाला निर्माण योजना के तहत जिले में प्रथम चरण में छह गौशालाओं का निर्माण होगा। गौशालाओं के निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है। इसी सप्ताह में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा। शुक्रवार को गौशाला परियोजना समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें गौशाला निर्माण संबंधी जानकारी दी गई। कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एके राणा, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत दिनेश वर्मा, कार्यपालन यंत्री पीएचई केपी वर्मा, उप संचालक उद्यानिकी श्री तोमर आदि बैठक में उपस्थित थे।
संचालन के लिए बनाई समितियां
बैठक में बताया गया कि गौशालाओं के संचालन के लिए संबंधित गांवों में संचालन समितियां गठित कर दी गई हैं। इनमें सरपंच सचिव के अलावा ग्रामीण जन सम्मिलित किए गए हैं। जिले के आलोट विकासखंड के आबूपुरा तथा खजूरीदेवड़ा प्रत्येक में 27 लाख 72 हजार रुपए लागत से, भूतिया तथा खमरिया प्रत्येक में 55 लाख38 हजार रुपए लागत से, विकास खंड जावरा के खोजनखेड़ा में एवं विकास खंड पिपलौदा के तालीदाना प्रत्येक में 55 लाख 38 हजार रुपए की लागत से गौशाला निर्माण होगा।
200 गौवंश की व्यवस्था
तालीदाना,भूतिया,खामरिया,खोजनखेड़ा प्रत्येक गौशाला में 200 गोवंश व्यवस्था रहेगी।
100 गौवंश की व्यवस्था
खजूरीदेवड़ा व आबूपुरा में 100-100 गोवंश रखने की क्षमता रहेगीं। गौशालाओं में ट्यूबवेल, मोटरपंप संचालन के लिए सोलर ऊर्जा से व्यवस्था की जाएगी।
24 घण्टे मिलेगी बिजली
बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने निर्देश दिए कि गौशालाओं के निर्माण हेतु जिले के नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री आरईएस रहेंगे। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गौशालाओं में 24 घंटे विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था की जाए। बैठक में बताया गया कि गौशाला निर्माण की तकनीकी स्वीकृति तथा प्रशासकीय स्वीकृति ऑनलाइन रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *